सौरव गांगुली की भविष्यवाणी! वर्ल्ड कप 2023 जीत सकती है ये पांच टीम, दूसरा नाम कर देगा हैरान - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

सौरव गांगुली की भविष्यवाणी! वर्ल्ड कप 2023 जीत सकती है ये पांच टीम, दूसरा नाम कर देगा हैरान

 


बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इन दिनों अपनी भविष्यवाणी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर दादा ने 5 टीमें बताई हैं, जो उनके हिसाब से इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर सकती है। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम टूर्नामेंट की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। वहीं, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होगा।


हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि टॉप 5 टीमों में ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे है। इस दौरान इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम भी प्रबल दावेदार नजर आ रही है और न्यूजीलैंड को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते है। दादा ने कहा कि मेरी टॉप 5 टीमों में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसी टीम हैं। दादा ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड से सावधान रहना होगा।


सौरव गांगुली ने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि अगर वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो चौथे नंबर पर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका देना चाहिए। वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज है और हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। तिलक वर्मा ने 3 t20 इंटरनेशनल मैच में क्रमशः 39,51 और 49 रनों की पारी खेली। सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि यशस्वी जायसवाल को टॉप ऑर्डर में देखना भी दिलचस्प हो सकता है। उनमें बहुत हुनर और प्रतिभा है। वह बेखौफ खेलते हैं और यह टीम के लिए बेहतरीन है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें