गुवाहाटी। आठगांव में इंटीरियर डिजाइन के सभी सॉल्यूशन को लेकर डेकोर एंड वेनियर शोरूम का उद्घाटन हुआ। जिसका उद्घाटन सावित्री देवी जाजोदिया ने राजेश कुमार जाजोदिया को श्रीफल भेंट करके किया। उद्घाटन के अवसर पर कविता जाजोदिया, सुरेश जाजोदिया, संजीव लोहिया, दिनेश लोहिया, विनोद फोगला और सुनीता फोगला उपस्थित थे। इस अवसर पर शोरूम के सत्वाधिकारी लोकेश जाजोदिया ने बताया कि आठगांव की हल्दीगली में हमने गुवाहाटी में आज तीसरा शोरूम उद्घाटन किया है जो 1350 स्क्वायर फीट में बना हुआ है। इसमें प्लाईवुड, सनमाईका, विनियर, हाइलाइट्स, कोरियन, वॉलपेपर, एमडीएफ बोर्ड, वुडन फ्लोरिंग, पीवीसी बोर्ड और इंटीरियर डिजाइन के सारे सॉल्यूशन हमारे इस शोरूम में उपलब्ध मिल जाएंगे। श्री जाजोदिया ने आगे बताया कि आज ग्रिल और जाली की जगह पार्टीशन, शिलिंग आदि का प्रचलन हो गया है।मंदीर में लगने वाली जाली की जगह एक नया उत्पाद भी आया है। इसे एक्रेलिक लाइट पासिंग बोलते हैं। जो आठ दो की साइज में आता है।जिसमें कई डिजाइन भी उपलब्ध मिलेंगे। इस तरह के और कई नए उत्पाद हमारे इस शोरूम में आपको उपलब्ध हो जाएगे। आज उद्घाटन के अवसर पर काफी लोगों ने शोरूम का जायजा लिया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें