निखिल कुमार मुंदड़ा
होजाई। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के आव्हान पर आज सुबह मारवाड़ी युवा मंच होजाई शाखा ने भी साइक्लोथॉन (साइकिल रैली) का आयोजन किया। उक्त साइकिल रैली को हरी झंडी मारवाड़ी पंचायत के सचिव सुनील भीमसरिया व विशिष्ट व्यवसाई ललित बोड़ा ने दिखाई। रैली स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर से होते हुए जेके केडिया रोड से पुन: मंदिर परिसर पर पहुंची। कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव अभी मोर, पूर्व अध्यक्ष नवीन भीमसरिया, आशीष शर्मा, विक्रम भीमसरिया सहीत सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें