पारीक सभा गुवाहाटी द्वारा आयोजित शिव महापुराण का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

पारीक सभा गुवाहाटी द्वारा आयोजित शिव महापुराण का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ

 


गुवाहाटी। पारीक सभा गुवाहाटी के सौजन्य से होने वाली शिव महापुराण कथा आयोजन का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा से हुआ। यह कलश यात्रा फैंसी बाजार साधना मंदिर से प्रारंभ होकर फैंसी बाजार एमएस रोड, एसआरसीबी रोड, तीन नंबर गेट एटी रोड, छत्रीबाडी होते हुए कथा आयोजन स्थल ब्राह्मण भवन में पहुंची। कलश यात्रा मे 500 से अधिक मातृशक्ति ने भाग लिया। कलश यात्रा में सुसज्जित रथ पर व्यास गुरु शिवेंद्र स्वरूप महाराज विराजमान थे। उसके पश्चात शिव परिवार की आकर्षक जीवंत झांकी, हाथी, घोङे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा मे महानगर की पहली महिला बैड ने धुन बजाई। विभिन्न धार्मिक एव सांस्कृतिक झाँकीया भी कलश यात्रा मे शामिल की गई ।कथाव्यास शिवेन्द्र स्वरूप महाराज के सानिध्य मे मुख्य यजमान गिरधारीलाल पारीक एव गोपी पारीक ने शिव महापुराण कथा को सिर पर धारण करते हुए कलश यात्रा की अगुवाई की।शोभा यात्रा को असम भाजपा कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, पारीक सभा के अध्यक्ष मदन पारीक,मंत्री दिनेश पारीक,कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पारीक, स्वागत अध्यक्ष श्याम सुन्दर पारीक, स्वागत मंत्री शिवकुमार पारीक ने झंडी दिखाकर रवाना किया।परशुराम भवन मे कलश यात्रा की मेजबानी असम के मुख्यमंत्री की माँ मृणाल देवी शर्मा एव हिन्दी भाषी विकास परिषद के चेयरमैन जुगल किशोर पांडे ने की।साधना मंदिर से परशुराम भवन तक निकाली गई कलश यात्रा के रास्ते मे जगह जगह स्वागत की व्यवस्था रखी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने मे पारीक महिला परिषद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शोभायात्रा के पश्चात एक शाम भोले बाबा के नाम से भजन संध्या का आयोजन किया गया। प्रदीप पारीक, सुभाष पारीक एव पवन पारीक के नेतृत्व मे भजन गायको ने शानदार प्रस्तुतिया दी।आयोजन समिति की और से अरविन्द पारीक एव मुकेश पारीक ने जानकारी देते बताया कि सोमवार से शिव महापुराण कथा व्यास पीठ से प्रारंभ होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें