गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच बेलतला शिखर शाखा ने हरियाली तीज कार्यक्रम मनाया, जो मुख्य रूप से समृद्धि ग्रुप द्वारा प्रायोजित और पी.ए.एम.टी ज्वेलरी, स्वानरल फाइनेंस और विंसप्लास्ट इंडस्ट्रीज द्वारा सह-प्रायोजित था।
इस अवसर पर बेलतला शाखा अध्यक्ष संदीप पोद्दार ने कहा कि हरियाली तीज हमारे समाज की संस्कृति में विशेष रूप से महिलाओं और विवाहित महिलाओं के लिए सबसे शुभ त्योहारों में से एक के रूप में महत्व रखता है। इस कार्यक्रम मे बच्चों और महिलाओं के बीच विभिन्न नृत्य, गायन, खेल और प्रश्नोत्तरी हुई। मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया, मंडल उपाध्यक्ष मितेश सुराणा, संयुक्त मंत्री प्रियंक जालान और मायुमं अमृत शाखा के अध्यक्ष राहुल गोयल भी उपस्थित थे।कार्यक्रम संयोजक श्रीमती सोनू पोद्दार, डॉली अग्रवाल, नेहा तायल, अंशू गोयल और मनीषा गर्ग थे।बेलतला शाखा सचिव अविनाश अग्रवाल और कोषाध्यक्ष अंकुर सिंघल ने सभी को धन्यवाद दिया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें