स्वर्गीय शिवचंद्र केजरीवाल की स्मृति में दिहानाम प्रतियोगिता आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

स्वर्गीय शिवचंद्र केजरीवाल की स्मृति में दिहानाम प्रतियोगिता आयोजित

 


निखिल कुमार मुन्दड़ा 


होजाई। होजाई के दक्षिण विद्यानगर स्थित शंकरदेव विद्या निकेतन में श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के उपलक्ष्य पर स्वर्गीय शिवचंद्र केजरीवाल की स्मृति में दिहानाम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय शिवचंद्र केजरीवाल की धर्मपत्नी पुष्पादेवी केजरीवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उनके पुत्र अशोक केजरीवाल व पुत्रवधू गुंजा केजरीवाल उपस्थित थे। वहीं इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए विशिष्ट समाजसेवी शिवनाथ बर्मन ने स्वर्गीय शिवचंद्र केजरीवाल के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके अवदानों को याद किया। उन्होंने दिहानाम प्रतियोगिता में अंश ग्रहण करने वाले सभी दलों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके बाद दिहानाम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 9 दलों ने अंश ग्रहण किया। इसके बाद निर्णायक मंडली द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेता दल के नाम की घोषणा की गई। इसके पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें स्वर्गीय शिवचंद्र केजरीवाल की धर्मपत्नी पुष्पादेवी केजरीवाल, उनके जेष्ठ पुत्र मनोज केजरीवाल व पुत्र वधू रंजना केजरीवाल,शंकरदेव विद्या निकेतन के संचालन समिति के अध्यक्ष अजीत बोरा, सचिव अर्जुन सेन, प्रधानाध्यापक तपन शर्मा के साथ-साथ शिक्षक गण उपस्थित थे। प्रथम पुरस्कार सत्यसंध्या दल की देवी सरकार ने ग्रहण किया जिन्हें 1001 की नगद राशि,प्रशंसा पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गई , द्वितीय पुरस्कार 701 की नगद राशि,प्रशंसा पत्र व ट्रॉफी खंसुकर भुइयां दल की देवाश्री भुइयां ने ग्रहण किया व तृतीय पुरस्कार 501 की नगद राशि,प्रशंसा पत्र व ट्रॉफी मिलीजुली दल की कंकना दास ने ग्रहण किया। वही इस संवाददाता से बात करते हुए अशोक केजरीवाल ने बताया कि इस वर्ष उक्त प्रतियोगिता स्थानीय स्तर पर आयोजित की गई है अगले वर्ष से इसे जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें