सनातनी हिंदू आर्मी ने जय श्री राम के जयकारों से नगर को गूंजायमान कर दिया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

सनातनी हिंदू आर्मी ने जय श्री राम के जयकारों से नगर को गूंजायमान कर दिया


गुवाहाटी। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सनातन हिंदू आर्मी ने भरलुमुख स्थित सोनाराम फील्ड में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रथम दिन रविवार को विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ स्थानीय महिला कार सेविका और वयोवृद्ध समाजसेवीका रंजना बेन व्यास ने ध्वजारोहण करके किया।शोभायात्रा मे दस हजार से अधिक लोगों ने महानगर में 30 किलोमीटर से भी अधिक चलकर जय श्री राम के नारे से महानगर को गूंजायमान कर दिया। सोनाराम फील्ड पूरी तरह से गेरुवा रंग में रंग गया। हाथों में गेरुआ रंग की श्री राम पताका लेकर टू व्हीलर, फोर व्हीलर और बैटरी रिक्शाओं ने सोनाराम फील्ड से छत्रीबाडी होते हुए गौशाला प्रांगण में प्रवेश किया। छत्रीबाडी में शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत कर सभी के लिए जल सेवा की गई। शोभा यात्रा रिहाबारी, उलुबाडी, जीएस रोड, एमजी रोड होते हुए पुनः सोनाराम फील्ड में समापन हुई। शाम को असमिया परंपरा के अनुसार नाम कीर्तन का आयोजन किया गया एवं असम की प्रसिद्ध धार्मिक प्रस्तुति भावना का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कवियों एवं कवियत्रियों ने श्री राम के संबंधित कविताओं का पाठ भी किया। सनातन आर्मी के प्रमुख मनोज डेका ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण सोनाराम फील्ड में श्रद्धालुओं को दिखाया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पश्चात सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा। शाम को दीपोत्सव में ग्यारह हजार दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे। जबकि पूरे असम में सनातनी हिंदू आर्मी द्वारा डेढ़ लाख दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे। शाम को सांस्कृतिक संध्या के पश्चात आतिशबाजी करके जय श्रीराम का उद्घोष लगाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें