निखिल कुमार मूंदड़ा
होजाई। दीपोत्सव के साथ मारवाड़ी युवा मंच की होजाई शाखा ने मनाया 40 वं मंच स्थापना दिवस। इस उपलक्ष पर मंच के पूर्व अध्यक्षों जिसमें रमेश मुंदडा, निरंजन सरावगी, प्रवीण सरावगी, सुनील मोर, मुकेश बजाज, नवीन अग्रवाल,अंकुर सराफ,अमित भीमसरिया का सम्मान किया गया। सभी पूर्व अध्यक्षों व वर्तमान अध्यक्ष आशीष अग्रवाल व सचिव अभी मोर सहित सदस्यों ने दी प्रज्जवलित कर मंच के इस पावन दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसके पश्चात एक केक भी काटी गई। वही सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा की सभी सदस्यों को मंच उत्थान में कार्य करना चाहिए व सबको साथ लेते हुए मंच को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे 40 वर्ष पूर्व पूर्वोत्तर में रोपे गए एक छोटे से वीज ने बट वृक्ष का रूप ले लिया है और आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मंच की कई शाखाएं हैं। उक्त कार्यक्रम में समाज के सक्रिय कार्यकर्ता राजू सिंघानिया, मंच सदस्य आशीष कुमार शर्मा, विनय सरावगी, सुमित झावर,निखिल कुमार मूंदड़ा, प्रथम पंसारी सहीत समाज के कई बच्चे उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें