गुवाहाटी: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के राम उत्सव निशान यात्रा में उमरा जन सैलाब - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गुवाहाटी: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के राम उत्सव निशान यात्रा में उमरा जन सैलाब


गुवाहाटी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति के सौजन्य से गुवाहाटी गौशाला के वृंदावन गार्डन में आयोजित राम उत्सव में निकाली गई शोभा यात्रा में तीन हजार से भी अधिक लोगों ने जय श्री राम का निशान लेकर शोभायात्रा निकाली। राम भक्तों ने नगर की हर सड़क हर गली को जय श्री राम के नारों से गूंजायमान कर दिया। फैंसी बाजार साधना मंदिर से प्रारंभ हुई रैली में दिगंबर जैन मुनि प्रमुख सागर जी महाराज ने भी कुछ कदम चलकर राम निशान यात्रा की शुभकामनाएं दी। रैली के समापन के क्षण में शहरी विकास मंत्री अशोक सिंघल, गुवाहाटी नगर निगम के मेयर मृगेन शरणीया, नगर निगम पार्षद सौरभ झुंझुनूवाला ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मंत्री सिंघल ने सभी श्रद्धालुओं को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी। साधना मंदिर से प्रारंभ हुई निशान यात्रा एमएस रोड, एमजी रोड, जेल रोड ,एसआरसीबी रोड होते हुए आठगांव में प्रवेश करते ही आठगांव नीलकंठ महादेव शिवालय में शिव भक्तों ने रैली का पुष्प बर्षा एवं आतिशबाजी करके स्वागत किया। इस रैली में मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा, गौड महिला समिति, बुआ जी भक्त मंडल महावीर भक्त मंडल, राष्ट्रीय अटल सेना, महेश सत्संग समिति, पितृ मातृ परिवार, बाबो सा भक्त मंडल के अलावा अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया। निशान यात्रा में लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद पूर्वोत्तर ने श्रद्धालुओं के लिए चाय और निमकी की व्यवस्था की। निशान यात्रा में भाग लेने वाले सभी केसरिया परिधान मे जयकारा लगा रहे थे।दूर-दूर तक सिर्फ केसरिया रंग ही नजर आ रहा था। इसके पश्चात गुवाहाटी गौशाला वृंदावन गार्डन में विष्णु सहस्त्रनाम अर्चना का सामूहिक आयोजन किया गया एवं शाम को अयोध्या में गए स्थानीय कार सेवकों का सम्मान किया गया। तथा कार सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले कार सेवकों का द्वीप प्रज्ज्वलित करके श्रद्धांजलि दी गई एवं ग्पारह हजार दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आकषर्णीय आतिशबाजी भी की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें