चाभीपुल राम जानकी मंदिर से निकली विराट शोभायात्रा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

चाभीपुल राम जानकी मंदिर से निकली विराट शोभायात्रा

 


श्री राम जानकी मंदिर सेवा समिति का दो दिवसीय राम उत्सव संपन्न


गुवाहाटी। चाभीपुल स्थित श्री राम जानकी मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर चाभीपुल से आज विराट शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों के अलावा बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा का शुभारंभ चाभीपुल स्थित श्री राम जानकी मंदिर से किया गया। इस मौके पर आवासीय व शहरी विकास मामलों के मंत्री अशोक सिंहल, आरएसएस प्रचारक उल्लास कुलकर्णी पूर्व गुवाहाटी से विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य, आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा पूर्व सांसद रमन देखा जीएमसी पार्षद रतन सिंह शंकर चक्रवर्ती सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान समूचा इलाका जय श्रीराम के जयकारों के गुंजामन हो उठा। शोभायात्रा में प्रभु श्री राम, माता सीता, भाई लक्ष्मण, वीर बजरंगबली की जीवंत झांकियां लोगों के बीच आकषर्ण का केंद्र रही। शोभायात्रा चाभीपुल से होते हुए आर्या चौक, रिहाबाड़ी, एटी रोड, आठगांव के रास्ते पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची। रास्ते भर रैली को देखने के लिए राम भक्तों की जगह-जगह भारी भीड़ देखी गई।


वहीं शाम को श्री राम जानकी मंदिर सेवा समिति की ओर से दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के हर वर्ग के लोगों ने बड़चढ़ कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात सायं 7 बजे से भक्तों के लिए प्रसाद स्वरूप अमृत भंडारे का आयोजन मंदिर सेवा समिति की ओर से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।


इससे पूर्व मंदिर के महंत किशोर दास की उपस्थिति में आज सुबह अखंड रामायण पाठ को विराम महाआरती के साथ दिया गया। दो दिवसीय इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में श्री राम-जानकी मंदिर सेवा समिति के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें