नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का डिजाइन, इंजीनियरिंग एंड निर्माण समूह लार्सन ऐंड टुब्रो (एल एन टी) ने तैयार किया और उसके निर्माण को भी अंजाम दिया। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी कि राम मंदिर का बहु प्रतीक्षित उद्घाटन सोमवार को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुष्ठान में शामिल होंगे। इसके एक दिन बाद मंदिर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। निर्माण कंपनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आदेश अनुसार लार्सन ऐंड टुब्रो ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर का डिजाइन और निर्माण कार्य सफलतापूर्वक किया। मंदिर वास्तुकला के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है।यह मंदिर 70 एकड़ की परिसर में फैला है। इसका डिजाइन वास्तु कला की प्राचीन नागर शैली से प्रेरित है। मंदिर की ऊंचाई 161.75 फुट, लंबाई 380 फुट और चौड़ाई 249.5 फुट है। यह तीन मंजिला मंदिर होगा। इसमें मुख्य शिखर के साथ पांच मंडप है। नृत्य मंडप,रंग मंडप, गुड मंडप, कीर्तन मंडप और प्रार्थना मंडप शामिल होंगे। एलएनटी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यम ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के डिजाइन और निर्माण के लिए हम सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। एलएनटी भारत की 23 अरब डॉलर की बहु राष्ट्रीय कंपनी है।
!->
Home
Unlabelled
लार्सन एंड टुब्रो ने राम मंदिर का किया निर्माण
लार्सन एंड टुब्रो ने राम मंदिर का किया निर्माण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें