लखीमपुर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लखीमपुर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा


अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर लखीमपुर शहर के मध्य स्थित श्री हनुमान मंदिर से आज एक विशाल शोभा यात्रा निकल गई। यह शोभायात्रा लखीमपुर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः हनुमान मंदिर में आकर पूर्ण हुई। आज के इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्त जय श्री राम का नारा लगाते हुए उपस्थित रहे। लखीमपुर का सारा वातावरण जय श्रीराम के गगन भेदी नारों से गूंजयमन था। इसके पश्चात श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से सामूहिक सुंदरकांड और दोपहर 2:00 बजे श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ का कार्यक्रम रखा गया है। उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। संध्या समय शहर के सभी घरों के साथ-साथ मंदिरों को भी दीपों से सजाकर दिपावली मनाई जाएगी। 


आज की इस शोभा यात्रा में श्री श्रीहनुमान मंदिर परिचालन समिति तथा नौकारी नामघर परिचलना समिति का संयुक्त रूप से योगदान रहा। विशेष उल्लेखनीय यह है कि लखीमपुर के अल्पसंख्यक समाज के नवयुवकों ने लखीमपुर के बरमस्जिद के समीप शोभायात्रा में उपस्थित भक्तों के लिए पेयजल की व्यवस्था की करके एक अद्वितीय भाईचारे के संबंध को दर्शाया है। श्री श्रीहनुमान मंदिर के साथ - साथ श्री श्रीसीताराम ठाकुर बाड़ी में भी आज संध्या 8:00 बजे से स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या आरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम है। 22 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से 11:00 तक सामूहिक कीर्तन शंख नगाड़ा लाल आदि की मंगल ध्वनि के साथ रामलाल की स्थापना की मंगल बेला का आनंद व अयोध्या में रामलाल की विराजमान होने का सीधा प्रसारण व प्रसाद वितरण की व्यवस्था है। पुनः शाम 5:00 बजे दीपमाला सामूहिक संगीत तथा रात्रि 7:30 बजे से सुंदरकांड करते हुए दीपावली मनाने की व्यवस्था है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें