गुवाहाटी। गांधी बस्ती स्थित शुभम एलिट आस्था परिवार में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस उपलक्ष में प्रातः 8:00 बजे जय श्री राम के जयकारा के साथ सोसाइटी के परिसर में शोभायात्रा निकाली गई। उसके पश्चात कीर्तन, सुंदरकांड पाठ और हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोपहर 12 बजे अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्य संपन्न होते ही महा आरती की गई। इस उपलक्ष में श्रम सेवा एवं दान पुण्य का कार्यक्रम किया गया। संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रम में राम चरित्र पर आधारित रामायण नाटक का मंचन आस्था परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया। इससे पहले भजन गायिका मीनाक्षी बुच्चा ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप बोथरा एवं दौलत गोलछा ,सह संयोजक कैलाश राठी ने सारी व्यवस्था संभाल रखी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें