अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होते ही फैंसी बाजार में खुशी का माहौल - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होते ही फैंसी बाजार में खुशी का माहौल



गुवाहाटी। फैंसी बाजार के लोग आज के दिन का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। लोगों ने सुबह से ही फैंसी बाजार में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मनाने की तैयारी शुरू कर दी थी। फैंसी बाजार में जगह-जगह श्री राम सीता लक्ष्मण हनुमान के सेल्फी प्वाइंट बनाए गए। शनि मंदिर चौराहा, एसआरसीबी रोड, चाय गली, जीएमसी मार्केट आदि कई जगहों पर अति सुंदर श्री राम दरबार के बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। शनि मंदिर के सामने एवं अन्य जगहों पर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई। शनि मंदिर पुलिस पॉइंट पर सीधा प्रसारण देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड पड़ा। जैसे ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआ चारों ओर से जय श्री राम के नारों से पूरा फैंसी बाजार गूंज उठा। चारों ओर आतिशबाजी और पटाखे की आवाज से फैंसी बाजार गूंजने लगा। लोगों ने राम धुन पर शनि मंदिर चौराहे पर झूम झूम के नृत्य किया। फ्रेंड्स क्लब ने फैंसी बाजार चौराहे पर तोरण द्वारा बना कर खुशी के माहौल में आतिशबाजी की। इस अवसर पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के अच्छे प्रबंध किए। कई जगहों पर फैंसी बाजार में घुसने पर पाबंदी लगा दी। शनि मंदिर चौराहे पर पुलिस की गाड़ियां और पुलिस के जवान मुस्तादी से खड़े थे। पुलिस के जवान भी इस उल्लास भरे वातावरण में अपने आप को आनंदित महसूस कर रहे थे। जीएमसी मार्केट एमएस रोड पर सीधे प्रसारण की व्यवस्था करने के लिए पूरे सड़क पर कारपेट लगा दिया गया एवं वाहनों की नो एंट्री लगा दी गई। खुशी के इस माहौल में लोग रंग बिरंगी आतिशबाजियों लेकर झूम रहे थे। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल भी लगाया एवं एक दूसरे को बधाई देते हुए दिखाई दिए। कई जगहों पर खुशी के रूप में प्रसाद भी वितरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें