बरपेटा रोड। बरपेटा रोड मे श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी के विशाल सभागार में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की चतुर्थ कार्यकारिणी सभा का आयोजन मारवाड़ी सम्मेलन बरपेटा रोड एवं महिला शाखा के संयुक्त आतिथ्य में अनेकों महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ सम्पादित हुयी। बैठक से पूर्व आयोजित उद्घाटन सत्र में सम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं अतिथियों द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उदघाटन समारोह का संचालन करते हुए अरूण जैन ने मंच पर आतिथ्य शाखा के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, मंत्री प्रमोद अग्रवाल, महिला शाखा अध्यक्ष स्मिता धिरासरीया, सचिव मृदूला माहेश्वरी तथा विशिष्ट जनों में प्रांतीय उपाध्यक्ष मण्डल - जी से सरजीत सिंह भारी, सहायक मंत्री श्रीमती ईस्मिता शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खण्डेलवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) रमेश कुमार चांडक, महामंत्री विनोद कुमार लोहिया, कोषाध्यक्ष सिए अशोक कुमार अग्रवाल, संयुक्त मंत्री मनोज काला, पंकज पोद्दार, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुसूदन सीकरिया, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य कैलाश लोहिया तथा ओमप्रकाश गट्टानी को , एवं पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालन सम्मान एवं मंचासिन करवाया। असमिया जातिय गीत के सामुहिक गायन के पश्चात सभी विशिष्ट अतिथियों का फुलाम गोमछा पहना कर अभिनंदन किया गया। महिला शाखा की बहनों ने समधुर आवाज में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। आतिथ्य शाखा के अध्यक्ष सुरेश चौधरी एवं स्मिता धिरासरीया के स्वागत सम्बोधन के पश्चात प्रांत द्वारा बरपेटा रोड एवं आस-पास के क्षेत्र से वरिष्ठ समाजसेवी में सरभोग के हरिकिशन सारडा, पाठशाला के राजकुमार जालान, बरपेटा रोड के बाबुलाल मोर तथा वरिष्ठ समाजसेवी महिलाओं में श्रीमती सीता हरलालका, श्रीमती अनुराधा माहेश्वरी एवं श्रीमती सरोज श्यामसुखा का फुलाम गोमछा पहना कर अभिनंदन किया। आतिथ्य शाखा द्वारा अध्यक्षिय पुरूषकार के तहत बरपेटा रोड में एक खोज प्रतिभा की के सफल संयोजन हेतु श्री रवि अग्रवाल को तथा श्रीमती स्वीटी जैन को सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता के लिए मेमेंन्टो देकर सम्मानित किया गया।
आतिथ्य शाखा द्वारा समाज के जाने-माने साहित्यकार स्वर्गीय छगनलाल जैन की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में बरपेटा रोड साहित्य सभा के अध्यक्ष हितेश दास तथा बड़नगर साहित्य सभा के सम्पादक प्रांजीत दास "काव्यनील" का फुलाम गोमछा तथा मेमेंन्टो देकर उनके रचनात्मक साहित्यिक अवदान के लिए अभिनंदन किया गया। इस कड़ी में समाज के जाने-माने साहित्यकार एवं अनुवादक विनोद रिंगानिया का भी अभिनंदन किया गया। अपने उद्बोधन में हितेश दास एवं प्रांजीत दास "काव्यनील" ने मारवाड़ी समाज का असमिया भाषा को समृद्ध करने में तथा असमिया भाषा में साहित्यिक रचनाओं के माध्यम से उन्नत एवं बौद्धिक समाज की सरंचना में महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए इसे भूलना असम्भव बताया। उन्होंने समाज के अवदान का उल्लेख करते हुए इसे और समृद्ध बनाने में रचनात्मक योगदान करने वाले शिल्पी ज्योति प्रसाद अग्रवाल तथा अन्य साहित्यकारों को नमन करते हुए उपस्थित सभी समाज बंधुओं को साहित्य के प्रति अपने प्रेम को और जागृत कर बौद्धिक समाज की पौध में योगदान देने का अनुरोध किया। उन्होंने स्थानीय बरपेटा रोड मारवाड़ी समाज बंधुओं के रचनात्मक भूमिका की सराहना की।
उदघाटन समारोह के पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने बैठक आरंभ की घोषणा करते हुए अपने उद्बोधन में स्थानीय समाज के वरिष्ठ जनों के अवदान का स्मरण करवाते हुए स्वर्गीय हनुमान प्रसाद अग्रवाल, गणपत राय जी मोर, परमेश्वर लाल सारडा, गोपाल जाजोदिया, जी. एल अग्रवाला एवं रामोतार माहेश्वरी के योगदान को अविस्मरणीय बताया तथा इन्हीं के नक्शे कदम पर बरपेटा रोड समाज का गौरव बढा रहें रेवतमल बेगानी, नागरमल शर्मा, राधा किशन चौधरी, बाबूलाल मोर के कार्य की सराहना की। बैठक के उद्देश्य की व्याख्या के साथ उन्होंने बहुप्रतीक्षित बालिका छात्रावास के लिए महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए आने वाले दस दिनों में इस हेतु जमीन क्रय कर इसी सत्र में इसके लोकार्पण की सम्भावनाऐं व्यक्त की। सदन ने इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए दशकों से देखे जा रहे स्वपन को धरातल पर उतारे जाने को सम्मेलन के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बताया। विशिष्ठ अतिथि ओमप्रकाश गट्टानी-जोरहाट तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुसूदन सीकरिया ने सदन को सम्बोधित किया। विषय सूची के अनुसार बैठक के विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं विमर्श के साथ सभी विषय पूर्ण हुयें तथा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। भोजन अवकाश के पश्चात बैठक के दुसरे चरण की शुरुआत स्व परिचय से हुयी। सम्मेलन समाचार ई-ऐडिसन का विधिवत विमोचन किया गया। सभासदों द्वारा भावी योजनाओं पर अपने विचार सदन पटल पर रखे। समाज सुधार के मद्देनजर लिए गये निर्णय को समाज में लागू करने के लिए जनजागरण अभियान चलाने के साथ सुधार की शुरुआत स्वयं से कर के उदाहरण प्रस्तुत करने का मानस बना। अन्य में विभिन्न शाखाओं के शीर्ष पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपने सुझाव सांझा करते हुए छात्रावास निर्माण हेतु अपने तथा शाखाओं के सहयोग की बात रखी धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
रात्रि को ठाकुर बाड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय समाज परिवार ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। सम्मेलन की प्रतिभा एक खोज सिजन-2 के विजेता बाल कलाकार रूद्र गोड़, सुश्री नंदनी पटवारी, महेन्द्र गोड़ सोरूपेटा के रोहित केडिया, बरपेटा रोड के रवि शर्मा, बंगाईगांव से श्रीमती वसुधा कोठारी तथा स्थानीय समाज परिवार के कलाकारों ने अपने प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन पवन पंसारी तथा रवि अग्रवाल ने किया।
दुसरे दिवस मानस अभयारण्य में नदी के चर क्षेत्र में वनभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मेलन के इतिहास में प्रथम बार प्रांतीय स्तर पर वनभोज का कार्यक्रम बरपेटा सम्मेलन परिवार ने किया। बस व कारों के काफिले ने चर क्षेत्र में तकरीबन 2 किलोमीटर अंदर नदी किनारे रमणीय स्थल पर पिकनिक का आंनद उठाया। मानस अभयारण्य में जीप सफारी तथा नदी में नौका से जल विहार, घोड़े की सवारी तथा आकर्षक खेल एवं लजीज भोज का सभी ने आंनद उठाया। बाहर से आये प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय सम्मेलन साथीयों, बहनें और बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। सम्मेलन द्वारा ये वनभोज आपसी हेत प्यार को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से किया गया जो शानदार ढंग से सम्पादित हुआं।
ये प्रेष विज्ञप्ति मारवाड़ी सम्मेलन बरपेटा रोड शाखा के सचिव प्रमोद अग्रवाल द्वारा प्रेषित की गई।
बरपेटा रोड राजस्थानी समाज सप्तरंगी इंद्रधनुष है। आपसी सहयोग, सद्भाव, सौहार्दपूर्ण वातावरण हमेशा एक-दूसरे को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहता है। सम्मेलन की रिपोर्ट गागर में सागर है। बरपेटा रोड शाखा के हर कार्य कर्ता बधाई के पात्र हैं।
जवाब देंहटाएं