गुवाहाटी. रामदेव भक्त संगम गुवाहाटी के सौजन्य से गुवाहाटी गौशाला के वृंदावन गार्डन में आयोजित तीन दिवसीय रामदेव कथा भागवत का आज रामदेव विवाह प्रसंग के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर कथावाचक सुशील गोपाल बजाज ने रामदेव कथा प्रसंग के साथ-साथ अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रसंग पर बोलते हुए राम रस बरसाया। उपस्थित श्रोताओं ने उनके साथ जय श्री राम के नारे भी लगाए। कथावाचक के अनुरोध पर सारे श्रोताओं ने अपनी मोबाइल की टॉर्च जलाकर राम दीपोत्सव के प्रतीक के रूप में हाथ मिलाकर पूरे पंडाल को जगमगाहट कर दिया। रामदेव कथा की प्रमुख कड़ी रामदेव जी का विवाह प्रसंग माना गया है विवाह के समय रामदेव वह उनकी बहन सुगना का भाई-बहन प्रेम भी उमड पड़ता है। रामदेव जी के विवाह में उनकी बहन सुगना के नही आने के कारण वे अपने चमत्कार के द्वारा बहन सुगना को विवाह में लेकर आते हैं।इस अवसर पर रामदेव और रामदेव जी की धर्मपत्नी नेतल की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई। रामदेव जी का आगमन बारात के साथ हुआ एवं नेतल ने रामदेव जी को वरमाला पहनकर विवाह कार्य प्रसंग को संपूर्ण किया। इस अवसर पर गजरा नृत्य के द्वारा वरमाला रामदेव जी को अर्पण की गई। नृत्य नाटिका में कोलकाता के प्रसिद्ध नाटक मंडली ने अपनी प्रस्तुति दी।
!->
Home
Unlabelled
गुवाहाटी: तीन दिवसीय रामदेव कथा भागवत का समापन
गुवाहाटी: तीन दिवसीय रामदेव कथा भागवत का समापन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें