मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के सत्र 2023 - 24 की १०वीं कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया गया। सभा में सत्र २०२४ -२५ के चुनाव प्रक्रिया के लिए शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष युवा पंकज कुमार भूरा को सर्वसन्मति से चुनाव अधिकारी बनाया गया है। बैठक में शाखा अध्यक्ष युवा राम भट्टर ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में गत दिनों आयोजित कार्यक्रम अपने अपने राम सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए सदस्यों को अभिवादन दिया एवं इस कार्यक्रम के लिए मिले बधाई संदेशो के बारे में सभा को बताया। उपाध्यक्ष युवा संदीप सेखानी ने अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेंद्र भट्टर का इस कार्यक्रम के लिए प्राप्त बधाई पत्र को सभा के समक्ष पढ़ कर सुनाया। सभी सदस्यों ने इस बधाई पत्र के लिए उनका धन्यवाद दिया।
शाखा सचिव युवा हितेश कुमार चोपड़ा ने विगत बैठक का प्रतिवेदन एवं विगत दिनों में किये गए कार्यक्रमों का सचिवीय विवरण सभा के समक्ष रखा। १६ - १७ मार्च को तिनसुकिया में आयोजित होने वाले प्रांतीय लघु अधिवेश इत्यादि आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श कर कई निर्णय लिए गए। तत्पश्यात सत्र २०२३ - २४ के लिए वार्षिक साधारण सभा के आयोजन की लिए विस्तृत चर्चा की एवं आगामी सत्र २०२४-२५ के लिए अध्यक्षीय चुनाव हेतु निवर्तमान अध्यक्ष युवा पंकज कुमार भूरा को सर्वसन्मति से चुनाव अधिकारी चुना गया। शाखा के जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार फलोदिया ने बताया कि बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव युवा अंकुर माहेश्वरी ने दिया। राष्ट्रगान के साथ सभा समाप्ति की घोषणा की गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें