मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा का प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा का प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की


गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा का एक प्रतिनिधिमंडल शाखा अध्यक्ष दिनेश गुप्ता के नेतृत्व में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से राजभवन मे भेंट की। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने राज्यपाल को शाखा की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताते हुए आगामी 21 फरवरी को विमोचन होने वाली मारवाड़ी गीत पुस्तिका के बारे में विस्तार से बताया। प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल महोदय से सामाजिक गतिविधियों एवं समाज सेवा के कई मुद्दों पर उनके साथ विचार विमर्श किया। राज्यपाल महोदय ने प्रतिनिधि मंडल को मार्गदर्शन देते हुए समाज हित में कई बहुमूल्य सुझाव दिए।राज्यपाल महोदय ने समाज के विवाहित युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रमों पर अधिक ध्यान आकर्षण करने का सुझाव देते हुए कहा कि राजस्थान में इस तरह के कार्यक्रम आए दिन होते रहते हैं और इसके लिए सरकार भी प्रचार माध्यम से सहयोग करती रहती है। असम में भी इस तरह का माहौल बनाने की चेष्टा करनी चाहिए। इसके अलावा विवाह योग युवक युवतियों का एक डाटा बैंक भी तैयार करना चाहिए। सामाजिक संस्थाओं को सेवा कार्य के लिए सारा आर्थिक बोझ अपने ऊपर ही नहीं लेना चाहिए। इसके लिए अन्य कई उपाय करने चाहिए। जैसे वैवाहिक एवं मांगलिक कार्यों में जो भी खर्च होता है उसका एक प्रतिशत सामाजिक संस्थाओं को अनुदान स्वरूप देने की लाग पर विचार करना चाहिए। समाज के मेधावी छात्रों की शिक्षा के लिए एवं बेरोजगारों को रोजगार में आर्थिक सहयोग के लिए समाज के दानदाताओं को लेकर एक को-ऑपरेटिव बैंक की स्थापना करनी चाहिए। राज्यपाल महोदय ने राजस्थान का उदाहरण देते हुए कहा कि राजस्थान में महिला बैंक की कई शाखाएं खुल गई है। जो समाज की महिलाओं को शिक्षा और रोजगार में आर्थिक सहयोग देने का कार्य करती है। मारवाड़ी संस्कृति से जुड़े साहित्य को प्रोत्साहन देने का कार्य भी मारवाड़ी सम्मेलन को करना चाहिए। राज्यपाल महोदय ने आश्वासन देते हुए कहा कि समाज को जब भी उनकी आवश्यकता होगी वे समाज के साथ खड़े रहेंगे। राज्यपाल ने मारवाड़ी सम्मेलन के सेवा कार्यों की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा के संस्थापक अध्यक्ष संपत मिश्र, शाखा उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल और संतोष जैन कोषाध्यक्ष उमाशंकर गट्टानी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें