बधाई हो... प्रीति सिंघल - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

बधाई हो... प्रीति सिंघल

 


जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई


आशीर्वाद दाता

सास ससुर

सारदा लालचंद अग्रवाल


माँ बाप एवं बहन

सुमित्रा मदन स्नेहा सिंघल


पति एवं दो बेटियां

बीनीत हीया लव्या अग्रवाल

03.02.2024










बेटी की विदाई में माँ का संदेश

दुनिया का व्यवहार बेटी कर सोलह श्रंगार बेटी

तुझे पति के घर जाना

पाल पोस कर बङी की तुझे प्याया अपना दुध बेटी

धुपछांव से बचा बचाकर की तुझे मजबूत बेटी

माया का दस्तुर बेटी, चहूं ओर मशहूर बेटी

तुझे पति के घर जाना... 

छम छम बजती पायल तेरी, झन झन मेरा दिल मचले

तुझे विदाई देनी होगी, जब पहली किरन निकले

आंखों से आंसू बहने होंगे, हमको दुखङे सहने होंगे

तुझे पति के घर जाना.. 

छोड़ चली तु कुटुबं कबिला, माँ बाप भाई बहना

संग सहेली गली चौबारे, जिस में था तेरा रहना

गहनों से तु सजके बेटी, सजना के तु सदके बेटी

तुझे पति के घर जाना..... 

जो भी शिक्षा दी तुझे मैं, उसका तु पालन करना

सास ससुर माँ बाप सरिखे,छोटों का लालन करना

सबके मन बस जाना बेटी, हरसे देख जमाना बेटी

तुझे पति के घर जाना.... 

आशीर्वाद ओर प्यार के, कुछ भी ना मेरे पास बेटी

सत्य धर्म एवं परमार्थ में, करना तुम विश्वास बेटी

मदन कहे तुम जाओ बेटी, उन में तुम रम जाओ बेटी

तुझे पति के घर जाना..... 


मदन सुमित्रा सिंघल

पत्रकार एवं साहित्यकार

शिलचर असम

मो 9435073653

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें