गुवाहाटी। नार्थ ईस्ट डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (नेडफी) ने नगर के विभिन्न उद्योगपति, लघु उद्योगपति, व्यापारी एवं अन्य लोगों के साथ डीलर मीट एवं व्यापार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें नेडफी द्वारा आसान शर्तों पर ऋण के अलावा छात्र, कृषि, शिक्षा के लिए भी ऋण उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी दी। छोटे ऋण धारकों को 25 लाख रुपए तक का ॠण पर 7% ब्याज दर में ऋण उपलब्ध करवाने की जानकारी भी ग्राहकों को दी गई। इसके अलावा अन्य बैंकों की तरह हर काम का प्रोसेसिंग फीस न लेकर सिर्फ एक प्रोसेसिंग फीस में ही सारे कार्य करवाने के विषय में भी ग्राहकों को समझाया। नेडफी सिर्फ बिजनेस के लिए ही ऋण देती है व्यक्तिगत लोन नेडफी में नहीं दिया जाता है। इससे पहले नेडफी के चेयरमैन पीबीएसएलएन मूर्ति ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ नेडफी की महाप्रबंधक ओली बोरा, सह महाप्रबंधक विकास अग्रवाल, लघु उद्योग भारती पूर्वोत्तर के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज लुंडिया, पूर्व अध्यक्ष बीएल अग्रवाल और विशिष्ठ व्यवसायी सुरेंद्र भालोटिया उपस्थित थे। महा प्रबंधक ओली बरुवा ने स्वागत भाषण दिया।नेडफी के चेयरमैन ने इस अवसर पर कहा कि नेडफी की स्थापना 1996 में वित्त मंत्री डॉ मनमोहन सिंह के प्रयासों से हुई थी। वित्त मंत्री ने सोचा कि उत्तर पूर्व में बैंकों की कमी है तथा प्राइमरी इंडस्ट्री को बढ़ावा देना जरूरी है। अतः वित्त मंत्री ने उत्तर पूर्व के ग्राहकों को प्रति समर्पित बैंक के रूप में नॉर्थ ईस्ट डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (नेडफी) का शुभारंभ किया। जिसके प्रथम अध्यक्ष जयंता माधवन थे। इस बैंक को वित्त मंत्रालय के अधीन करके वित्तीय अनुदान देना शुरू कर दिया। 28 साल में नेडफी ने बहुत से उद्योग व व्यापार को ऋण दिया। सह महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने कहा कि नेडफी का मुख्यालय दिसपुर में है तथा पूरे पूर्वोत्तर में इसकी 21 शाखाएं हैं। जिसमें सिक्किम की शाखा भी शामिल है। असम में कुल सात शाखाएं हैं। सन 2021 में गुवाहाटी के पान बाजार में सिर्फ गुवाहाटी के ग्राहकों के लिए पान बाजार में इसकी शाखा खोली गई। जो फैंसी बाजार, आठ गांव, कुमारपाडा, पान बाजार ,पलटन बाजार आदि के ग्राहकों को सेवा उपलब्ध कराता है। हमारा मुख्य शोरूम रूपनगर में है। जहां नागालैंड, मिजोरम और असम के हस्तशिल्प उत्पादक, फूड प्रोडक्शन आदि की मार्केटिंग की सुविधा प्रदान की जाती है। इस अवसर पर गुवाहाटी पान बाजार शाखा के शाखा प्रबंधक रविंद्र अग्रवाल ने भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई। जागरूकता सभा में लघु उद्योग भारती पूर्वोत्तर, गुवाहाटी मोटर पार्ट्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्यों के अलावा कई उद्योगपति व व्यापारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में ग्राहकों के प्रश्नों के उत्तर भी नेडफी के चेयरमैन ने दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें