गुवाहाटी। केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय के अनुसार राजभवन असम के सौजन्य से 30 मार्च को शाम 6:00 बजे शंकरदेव कला क्षेत्र में राजस्थान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में राजभवन के साथ स्थानीय राजस्थानी समाज के सहयोग और समन्वय के उद्देश्य से तेरापंथ धर्मस्थल में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें राज्यपाल की सचिव सपना दत्ता डेका, असम सरकार के सचिव कविता डेका, राज्यपाल के प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी डॉक्टर शिवाशीष नाथ भौमिक,राज्यपाल के स्पेशल ऑफिसर प्रियंकर प्रतीम डेका और अम्लान वैश्य, राज्यपाल के एडीसी गौरव मलिक, राज भवन की जनसंपर्क सचिव लकी विश्वास के अलावा राजस्थानी समाज के बाबूलाल सुराणा और रायचंद पटावरी मंच पर उपस्थित थे। राज्यपाल की सचिव स्वप्ना दत्ता डेका ने कहा कि गत 31 मार्च 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सभी राज्यों के राजभवन को निर्देश दिया गया था कि वे सभी राज्यों के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित कर संबंधित राज्य के स्थानीय राजस्थानीयों को कार्यक्रम के साथ जोड़े। इसी कड़ी में आगामी 30 मार्च को राजस्थान दिवस का आयोजन शंकरदेव कला क्षेत्र में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राजस्थानियों के साथ समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आज द्वितीय सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पंकज जालान, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, गुवाहाटी गौशाला के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयंका, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के निर्मल कोटेचा के अलावा रितेश खटेड, मंजू भंसाली, अनिल शर्मा भातरा और मंजूलता शर्मा ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। सभा में राजभवन के साथ कार्यक्रम सामंजस्य बनाने के लिए स्थानीय राजस्थानियों की तरफ से कैलाश काबरा को मुख्य समन्वयक नियुक्त किया गया एवं पंकज जालान को सह समन्वय नियुक्त किया गया। नव नियुक्त समन्वयक एक संक्षिप्त समिति गठन कर कार्यक्रम में संस्कृतिक व सम्मान सत्र आदि की तैयारी प्रारंभ करेगी। सभा में मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी स्थित तीनों शाखा, मारवाड़ी युवा मंच, विप्र फाउंडेशन, तेरापंथ सभा,माहेश्वरी सभा, दिगंबर जैन पंचायत, अग्रवाल सभा, गुवाहाटी गौशाला और जेसीआई संस्था के अलावा अन्य कई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से केंद्र सरकार ओर राजभवन के इस कार्य की सराहना करते हुए राजस्थानियों का भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन राजेश जम्मड ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन निर्मल कोटेचा ने दिया। सभा आयोजन में तेरापंथ सभा ने तेरापंथ भवन का स्थान उपलब्ध करवा कर आथित्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
!->
राजभवन ने राजस्थान दिवस के आयोजन को लेकर समाजिक संस्थाओ के साथ सभा आयोजित की
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें