अणुव्रत अमृत महोत्सव संपूर्ती कार्यक्रम आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अणुव्रत अमृत महोत्सव संपूर्ती कार्यक्रम आयोजित

 


गुवाहाटी। अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान में अणुव्रत आंदोलन के 75वे वर्ष का समापन अणुव्रत अमृत महोत्सव संपूर्ति समारोह के रूप में देश भर में अणुव्रत समितियां दिनांक 10 से 12 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मना रही है। इसी के तहत अणुव्रत समिती, गुवाहाटी द्वारा वृहद कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ धर्मस्थल में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम नाथ उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के साथ समिती अध्यक्ष बजरंग बैद, तेरापंथी सभा अध्यक्ष बजरंग सुराना, अणुविभा के असम त्रिपुरा प्रभारी छत्तर सिंह चौरड़िया, समिती मंत्री संजय चौरड़िया मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक राजेश जमड़ ने किया। कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन पर अणुव्रत, अणुव्रत डिजिटल डिटॉक्स, अणुव्रत प्रदर्शनी दिखाई गई। अणुव्रत प्रदर्शनी का विश्लेषण निर्मल कोटेचा, श्रीमती रंजू बरडिया एवं अजय भंसाली ने किया। 18 जनवरी को आयोजित अणुव्रत गीत महासंगान में सहभागी स्कूलों एवं संस्थाओं का सम्मान मोमेंटो देकर किया गया। साथ ही अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2023 के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय विजेताओं, सहभागी स्कूलों का सम्मान किया गया। साउथ प्वाइंट स्कूल, गुवाहाटी के तीन छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। चित्रांकन (कक्षा 5-8) में तनुश्री मिश्रा, निबंध (कक्षा 5-8) में रूद्राणी चक्रवर्ती, गायन (कक्षा 5-8) में द्वितीय नायसा शर्मा। राष्ट्रीय स्तर पर कविता लेखन (कक्षा 5-8) में तृतीय स्थान खारूपेटिया ज्ञानशाला की हर्षिका सुराना ने प्राप्त किया है। सभी को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कैलाश काबरा, गौहाटी गौशाला के मंत्री प्रदीप भुवालका के साथ तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, टिपीफ एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। इस आशय की जानकारी प्रचार प्रसार मंत्री सरोज बरडिया ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें