रंगों का त्योहार होली व हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने हेतु मारवाड़ी पंचायती होजाई ने साधारण सभा का किया आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रंगों का त्योहार होली व हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने हेतु मारवाड़ी पंचायती होजाई ने साधारण सभा का किया आयोजन

 


निखिल कुमार मूंदड़ा


होजाई। रंगों का त्योहार होली व हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने हेतु मारवाड़ी पंचायती होजाई ने साधारण सभा होजाई स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित की। सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष लावण्य कुमार अग्रवाला ने की। वही उद्देश्य की व्याख्या सचिव रमेश मुन्दडा ने की। सभा में इन दोनों त्योहारों के ऊपर गहन चर्चा के बाद। सर्वसम्मति से होली मिलन समारोह हेतु संयोजक ललित बोरा व सुनील भीसारिया को बनाया गया। सभा में यह निर्णय लिया गया की होलीका दहन हर साल की भांति स्थानीय भारत फील्ड में ही होगा व दूसरे दिन यानी 25 मार्च को रंग खेलने हेतु रूप कुंवर ज्योति प्रसाद अगरवाला स्मृति भवन(मारवाड़ी युवा मंच) में सामूहिक रूप से खेला जाएगा। वहीं उसी दिन सोमवार 5 बजे से जुगल किशोर केडिया स्मृति भवन में सांस्कृतिक संध्या व मिलन समारोह का आयोजन होगा।


दूसरी तरफ इस बार हनुमान जन्मोत्सव समिति अपने 25 वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाने जा रही है। इस हेतु संयोजक दिनेश दीक्षित,मनोज केजरीवाल, प्रवीण सरावगी, राजेश बजाज व संजय मुरारका को बनाया गया है। संयोजक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जल्द ही हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथी सभा में अन्य उन्नयन मूलक विषयों पर भी चर्चा हुई। सभा के दौरान मारवाड़ी पंचायती के उपाध्यक्ष निरंजन सरावगी, कोषाध्यक्ष मनीष बेरीवाल, मारवाड़ी युवा मंच के सचिव अभी मोर, पूर्व अध्यक्ष गजानंद केजरीवाल, पूर्व उपाध्यक्ष मोहन मोर, पूर्व सचिव- राजेश केजरीवाल, प्रताप क्याल, सुनील भीमसरिया; प्रमोद मोर,ललित बोरा, मनोज शर्मा, मोतीलाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, कैलाश मोर, संतोष सरावगी, सुनील मोर, मनोज केजरीवाल,पवन पंसारी,पीयूष क्याल,अभिषेक पंसारी पंकज गड़ोदिया, नवीन अग्रवाल, दीपक चनानी, राजकमल सुरेका, प्रवीण सरावगी, दिनेश दीक्षित, मुकेश बजाज, सीताराम दायमा, विक्रम शर्मा, अभिषेक सुरेका, निखिल कुमार मूंदड़ा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे। उल्लेखयोग्य है सभा के प्रारंभ में दिवंगत समाज के विशिष्ट व मारवाड़ी पंचायती व मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष शाखा रन सज्जन कुमार शर्मा, धर्म परायण सुशीला देवी क्याल की आत्मा की सद्गति हेतु 1 मिनट का मौन रखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें