माहेश्वरी सभा के होली उत्सव में जय श्री राम के उदघोष से गूंज उठा प्रेक्षागृह - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

माहेश्वरी सभा के होली उत्सव में जय श्री राम के उदघोष से गूंज उठा प्रेक्षागृह


गुवाहाटी। माहेश्वरी सभा गुवाहाटी का होली उत्सव माछखुवा स्थित आईटीए सेंटर में संपन्न हुआ। जिसमें महिला समिति के संचालन में स्वांग प्रतियोगिता और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि शोभा चंद डागा ने भगवान महेश के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ माहेश्वरी सभा गुवाहाटी के अध्यक्ष सीताराम बिहानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पूर्वांचल) कैलाश काबरा, युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पूर्वांचल) महावीर चांडक, महिला समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सरला काबरा, पूर्वोत्तर माहेश्वरी महिला समिति की उपाध्यक्ष सीता झंवर, युवा संगठन गुवाहाटी के कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन तापड़िया, असम माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवान दास दम्मानी, महिला समिति गुवाहाटी की अध्यक्ष वर्षा सोमानी उपस्थित थी। कार्यक्रम संयोजक राजेश सोनी के संचालन में मुख्य अतिथि व सभी पदाधिकारी ने अपना शुभकामना संबोधन दिया। स्वांग प्रतियोगिता में चार समूह में प्रतियोगिता कराई गई जिसमें चंचल राठी और सोनिया सारडा ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए विजेताओं के नाम की घोषणा कर पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम का संचालन माहेश्वरी महिला समिति की सचिव पुष्पा सोनी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सभा के सचिव सुरेंद्र लाहोटी ने दिया। माहेश्वरी सभा की जनसंपर्क सचिव संतोष तापड़िया ने बताया कि होली उत्सव के द्वितीय चरण मे सांस्कृतिक संध्या का संचालन वंदना बिहानी ,शोभा लढा व अंबिका मुंदडा ने किया। इस चरण में समाज के बच्चों व महिलाओं ने राजस्थानी पारंपरिक लोकगीत नृत्य के अलावा विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस सत्र का मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का गीत नृत्य था। इस अवसर पर पूरा हॉल जय श्री राम के उद्घघोष से गूंज उठा। राम आएंगे और सजा दो गुलशन को गीत नृत्य प्रस्तुतीकरण के समय सारा वातावरण राममय हो गया। कार्यक्रम के संयोजक पवन साबू और राजेश सोनी तथा संयोजक दीनदयाल मुंदडा और संदीप काबरा थे। माहेश्वरी सभा के सचिव सुरेंद्र लाहोटी ने सभी कलाकारों, कार्यकर्ताओं और अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें