निखिल कुमार मुन्दड़ा
होजाई। मारवाड़ी सम्मेलन एवं अटल महिला मोर्चा ने कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर संतोष मनोज शर्मा की सुपुत्री इशिका शर्मा का अभिनंदन किया। मालूम हो कि निरंजन सरावगी, प्रमोद मोर, राजेश केजरीवाल, सीताराम दायमा, दीपक चनानी, संजय मुरारका के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनके घर जाकर इशिका शर्मा के साथ उनके अभिभावकों का सम्मान फुलाम गामोछ, मिठाई से किया एवं इशिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दूसरी ओर अटल महिला मोर्चा की अध्यक्ष सरिता सरावगी, सचिव मंजु भीमसरिया के नेतृत्व में सदस्य नीतू मोर, अनिता सरावगी, पिंकी पंसारी, मधु भीमसरिया ने इशिका शर्मा का फुलाम गामोछा एवं गिफ्ट हैंपर से संम्मान किया। उक्त जानकारी मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष निरंजन सरावगी द्वारा दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें