निखिल कुमार मूंदड़ा
होजाई। होजाई के पूर्व नंदपुर नए दल पोखरी डेवलपमेंट ब्लॉक ऑफिस के समीप सर्वोत्तम विद्यालया सीनियर सेकेंडरी स्कूल का भूमि पूजन कार्यक्रम हाल ही में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यिक मंत्री (एजुकेशन एंड एक्सटर्नल अफेयर्स) डॉ राजकुमार रंजन सिंह उपस्थित हुए व उनके कर कमलों द्वारा भूमि पूजन व आधारशिला का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अपने संबोधन में मंत्री ने कहां की शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आई है व सर्वोत्तम विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भूमि पूजन के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। उक्त विद्यालय के निर्देशक प्रकाश सिंह ने इस संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया की सर्वोत्तम विद्यालया में पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के पूर्ण विकास पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया की विद्यालया में मानसिक, शारीरिक व आध्यात्मिक रूप से छात्रों को तैयार किया जाएगा जिससे वे जिम्मेदार नागरिक बन सके व भारत की तरक्की में अपना योगदान दे सके। गौरतलब है, विद्यालया तीन कैटेगरी में डिवाइड किया गया है जिसमें- शिक्षा,खेल व संस्कृति है। उन्होंने आगे जानकारी दी कि इस वर्ष से सीनियर सेकेंडरी फर्स्ट ईयर की कक्षाएं प्रारंभ होगी व दूसरे वर्ष से नर्सरी से लेकर 12वीं तक कक्षाएं सुचारू रूप से चलेंगे। वही खेल व संस्कृति पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में कई शिक्षाविद व विशिष्ट जन व्यक्ति उपस्थित थे।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें