सरदारशहर परिषद का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

सरदारशहर परिषद का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न


गुवाहाटी। सरदारशहर परिषद ने माछखुवा स्थित आईटीए सेंटर में होली का रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सरदार शहर परिषद के प्रवासी समाज बंधुओ ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के अध्यक्ष चंदनमल सेठिया, उपाध्यक्ष सुशील सेठिया व स्वरूप बरडिया, संरक्षक राजकरण बुच्चा, मुख्य प्रायोजक संदीप नाहटा के अलावा पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल बुच्चा, गणेशमल नाहटा, बाबूलाल चौहान, पूर्व मंत्री राकेश श्याम सुखा, परिषद के सचिव पवन जम्मड, कार्यक्रम संयोजक पंकज गांधी, भोजन समिति के संयोजक निर्मल श्यामसुखा ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष चंदनमल सेठिया ने स्वागत भाषण देते हुए सभी सरदारशहर के प्रवासी समाज बंधुओ को होली की शुभकामनाएं दी। परिषद के सचिव पवन जम्मड ने कहा कि सरदारशहर परिषद आज 24 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। आगामी वर्ष इसका रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। राजस्थान के चुरू जिले के सरदारशहर तहसील के 235 परिवार को संगठित करने के उद्देश्य से इस परिषद की स्थापना की गई थी। जिसमें सभी धर्म और समुदाय के लोग शामिल हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य सभी व्यक्ति का एक दूसरे से परिचित होकर आपसी मेल जोल बढ़ाना है। परिषद साल में तीन कार्यक्रम करती है। दिवाली प्रीति सम्मेलन, होली प्रीति सम्मेलन के अलावा दुर्गा पूजा में तीन दिन तक निशुल्क पेयजल सेवा का कार्य करती है। होली के अवसर पर पेशेवर कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है मगर दिवाली प्रीति सम्मेलन में समाज के 70 से 75 सदस्यों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उन्हें अपनी प्रतिभा को उजागर करने का मौका दिया जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान के डेगाना, बीकानेर, नागौर, जोधपुर आदि जगहों से पधारे कलाकारों ने चंग की थाप पर होली नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में समाज बंधुओ द्वारा सामूहिक नृत्य कर कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया। सचिव पवन जम्मड ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें