गुवाहाटी। गणेशपाडा जेतूकी दैमारी पथ में कंगारू किड्स इंटरनेशनल स्कूल की शाखा का उद्घाटन ग्यारह नंबर वार्ड की पार्षद मंजुला देवी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उनके साथ स्कूल की प्रोपाइटर शालिनी बजाज, स्थानीय समाजसेवी अशोक भराली, पूर्व पार्षद सुनीता भीलवाड़िया, बोडो समाज के मुखिया कार्तिक बासूमतारी उपस्थित थे। पार्षद मंजुला देवी ने स्कूल के उद्घाटन पर खुशी जाहिर करते हुए छोटे-छोटे बच्चों के लिए स्कूल में उपलब्ध सुविधा व आवश्यक शैक्षणिक वातावरण पर संतोष व्यक्त किया। शालिनी बजाज ने बताया कि इस स्कूल में प्ले, नर्सरी, जूनियर केजी, सीनियर केजी की क्लासेस शुरू की गई है। इसमें छोटे बच्चों को इंटरनेशनल बेस पर तैयार किया जाता है। इसमें बच्चों को स्किल डेवलपमेंट के साथ-साथ राइटिंग स्किल, रीडिंग स्किल ,बच्चों के पढ़ने लिखने के अलावा हर कोण से उनको तैयार किया जाता है।
!->
गणेश पाड़ा में कंगारू किड्स इंटरनेशनल प्रीस्कूल की शाखा का उद्घाटन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें