गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच कामाख्या शाखा के सत्र 2024 -25 के लिए साधारण चुनाव की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी प्रेमलता सिंघानिया की देखरेख में संपन्न हुआ। चुनाव में नामिता दूधोरिया और स्नेहल बिदासरीया के बीच में प्रतिद्वंदिता थी। चुनाव अधिकारी ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए स्नेहल बिदासरीया को आगामी सत्र के लिए अध्यक्ष घोषित किया। कामाख्या शाखा की कुल 63 सदस्योंओ में से 51 सदस्योंओ ने मतदान में भाग लिया। चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए बेला नावका, पिंकी बैंगानी, और उमा शर्मा ने चुनाव समिति सदस्य के रूप में सहयोग दिया। चुनाव प्रक्रिया में सलाहकार के रूप में मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रांतीय मीडिया सेल की सलाहकार संपत मिश्र ने भी अपना सहयोग दिया।इससे पहले शाखा अध्यक्ष नीलम भजनका की अध्यक्षता मे साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शाखा सचिव नामित दूधोरिया कोषाध्यक्ष अध्यक्ष जूही पांडे ने साधारण सभा की अपनी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। चुनाव परिणाम आते ही सदस्यों ने निर्वाचित अध्यक्ष स्नेहल बिदासरिया का फुलाम गमछा पहनकर अभिनंदन किया। चुनाव समिति के सदस्यों का भी शाखा अध्यक्ष नीलम भजनका द्वारा फूलाम गमछा से सम्मानित किया गया।
!->
मारवाड़ी युवा मंच कामाख्या शाखा की अध्यक्ष बनी स्नेहल बिदासरिया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें