गुवाहाटी। नगर के माछखुवा स्थित प्रागज्योति आईटीए सेंटर में इंटीग्रिटी मनी ट्री का वार्षिक कार्यक्रम मनी ट्री इंडिया- बिहाइंड लिमिट्स, बिहाइंड वेल्थ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश भर के वित्त उत्साही पेशेवर और निवेशक शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आध्यात्मिक एवं प्रेरणादायक वक्ता जाय किशोरी के अलावा सम्मानित अतिथियों में एडल्ट वॉइस एमएफ की प्रबंध निदेशक राधिका गुप्ता व पूर्व सीएनबीसी एंकर और संपादक सुमेरा अआबिदी मौजूद थी। इन्होंने उपस्थित दर्शकों को वित्त, अर्थशास्त्र और व्यक्तिगत विकास में भारत के भविष्य पर विविध दृष्टिकोण प्रदान किए। वित्तीय परिदृश्य में भारत के भविष्य पर राधिका गुप्ता ने उद्योग में अपने व्यापक अनुभव से प्रेरणा लेते हुए एक मजबूत निवेश पोर्टफोलियो बनाने और दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्य को प्राप्त करने पर मूल्यवान सुझाव और सलाह साझा की। मौजूदा बाजार रूझानो और वैश्विक आर्थिक विकास पर सुमैरा आबिदी ने सत्र के दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। जया किशोरी ने वित्तीय यात्रा में सकारात्मक और लचीलापन अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य भाषणों के अलावा कार्यक्रम में पैनल चर्चा और इंटरएक्टिव सत्र भी शामिल थे। इंटीग्रिटी मनी ट्री के निदेशक राहुल अग्रवाल ने कहा कि हम इस साल के वार्षिक आयोजन को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से खुश है। हम व्यक्तियों के स्वास्थ्य,धन और खुशी के माध्यम से सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरणों के साथ सशक्त बनाना जारी रखने को तत्पर है। गौरतलब है कि इस वार्षिक कार्यक्रम में आईटीए सेंटर का प्रेक्षागृह पूरी तरह से खचाखच भर गया था। यहां तक की निर्धारित सीटों के अलावा अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था करने के बाद भी लोगों ने खड़े होकर कार्यक्रम का लाभ उठाया।
!->
Home
Unlabelled
इंटीग्रिटी मनी ट्री के वार्षिक कार्यक्रम में उमडा लोगों का जन सैलाब
इंटीग्रिटी मनी ट्री के वार्षिक कार्यक्रम में उमडा लोगों का जन सैलाब
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें