फैंसी बाजार में लोकसभा उम्मीदवार बिजुली कलिता ने सभा की - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

फैंसी बाजार में लोकसभा उम्मीदवार बिजुली कलिता ने सभा की

 


गुवाहाटी। पांच नंबर गुवाहाटी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बिजुली कलिता ने आज 16 एवं 17 नंबर वार्ड के मतदाताओं के साथ सांगानेरिया धर्मशाला में चुनावी सभा आयोजित की। जिसका शुभारंभ बिजुली कलिता ने दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर उनके साथ गुवाहाटी के मेयर मृगेन सरनिया ,डिप्टी मेयर स्मिता राय, 16 नंबर वार्ड के पार्षद प्रमोद स्वामी, 17 नंबर वार्ड की पार्षद स्निग्धा बरुवा मजूमदार, पार्षद सौरभ झुनझुनवाला भाजपा शुक्लेश्वर मंडल के अध्यक्ष रितु दास, शुक्लेश्वर मंडल के उपाध्यक्ष नोबो लहकर के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। पार्षद प्रमोद स्वामी ने स्वागत भाषण देते हुए भाजपा द्वारा किए हुए कार्यों की व्याख्या करते हुए आगामी चुनाव में सभी को मतदान करने की अपील की। पार्षद स्वामी ने नारा दिया कि पहले मतदान फिर जलपान।मेयर मृगेंद्र सरनिया ने भी गुवाहाटी में हुए विकास मूलक कार्यों के बारे में मतदाताओं को बताते हुए आने वाली सरकार से कुछ नियमों में संशोधन करने की बात कही। बिजुली कलिता ने संबोधन देते हुए कहा आज की सभा में महिलाओं की संख्या बहुत अधिक है। अतः महिलाओं से में कहती हूं कि केंद्र सरकार की काफी योजनाएं महिलाओं के लिए ही लागू की गई है। जिनके चलते काफी महिलाओं को लाभ मिला है। अरुणोदय जैसी कई योजनाएं महिलाओं के नाम पर है। महिलाएं यह अच्छी तरह से जानती है कि एक समाज शक्तिशाली महिलाओं के कारण ही शक्तिशाली होता है। महिलाएं अगर शक्तिशाली हो तो राष्ट्र अपने आप ही शक्तिशाली हो जाएगा। आज भारत के प्रधानमंत्री इतने दूरदर्शी हैं कि वे जनता की समस्याओं को पूरी तरफ से भांपकर भविष्य में उनका कोई तकलीफ नहीं हो ऐसी व्यवस्था कर देते हैं। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि भारत में एक ऐसा नेता का प्रादुर्भाव होगा जो भारत को पुनः विश्व गुरु बना देगा और वह नेता आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही है। हमारे प्रधानमंत्री विश्व की महाशक्तियों वाले राष्ट्र में जब भी जाते हैं तो वे हमेशा आगे ही चलते हैं। जबकि पहले वाले प्रधानमंत्री हमेशा पीछे ही रह जाते थे। आज विदेशी महा शक्तियां भी कोई उनको बाॅस बोलकर संबोधन करता है तो कोई उनको टाइगर बोलकर संबोधन करता है। विश्व में भारत आज नंबर वन पर है। जिसका मुख्य कारण हमारे प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और देश के प्रति समर्पण की भावना है। अब पुनः तीसरी बार हमें बहुमत से भी अधिक बहुमत के द्वारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। ताकि हमारी जो समस्याएं रह गई है उनको भी वे आगामी 5 वर्षों में सुलझा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें