गुवाहाटी. अग्रवाल युवा परिषद , गुवाहाटी ने नए कार्यकाल २०२४ – २०२५ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया। समारोह की शुरुआत महाराजा अग्रसेन और मां लक्ष्मी की प्रतिमा के समस्क्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद संयोजक अंकित अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल को ओम प्रकाश अग्रवाल ने शपथ दिलवाई तथा निवर्तमान अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल ने मूल्यवान ध्वज और दायित्व पत्र के साथ परिषद का कार्यभार सौंपा। तदपश्चात नए अध्यक्ष ने सभा का आभार व्यक्त करते हुए अपना आसान ग्रहण किया। फिर उन्होंने अयुप के नए सचिव स्नेहा जालान अग्रवाल और कोषाध्यक्ष प्रतीक जालान को दायित्व पत्र दिया और अन्य पदाधिकारियों को भी नियुक्त किया। परमेश्वर लाल कनोई ने कुणाल जाजोदिया, स्वेता अग्रवाल और अनिमा गोयल को उपाध्यक्ष, रंजन अग्रवाल और आयुष गुप्ता को सह सचिव और रितेश अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष स्वरूप शपथ दिलाई। उसके बाद संपूर्ण कार्यकारिणी समिति का शपथ ग्रहण करवाया गया। अध्यक्ष ने परिषद के कार्यभार का सही संचालन हेतु सभी उप समितियां का गठन किया। शपथ विधि समारोह मे परिषद के सभी पूर्व अध्यक्ष, कई गणमान्य और अन्य संस्थानों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।जिनमे अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, पुर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी समेल्लन के अध्यक्ष कैलाश काबरा, सचिव विनोद लोहिया, मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सचिव संजय खेतान, निरंजन सिकरिया, सुशील गर्ग शामिल थे। सभी ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और मार्गदर्शन देने हेतु प्रोत्साहित किया ।
!->
Home
Unlabelled
अग्रवाल युवा परिषद की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
अग्रवाल युवा परिषद की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें