नगांव लोकसभा सीट के लिए दिग्गज नेतओ ने पर्चे दाखिल किए - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नगांव लोकसभा सीट के लिए दिग्गज नेतओ ने पर्चे दाखिल किए


पूजा माहेश्वरी

भाजपा उम्मीदवार के लिए मुख्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी रहे मौजूद 

         

नगांव। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 9 नंबर नगांव संसदीय सीट के लिए आज दो दिग्गज उम्मीदवारो ने अपने अपने पर्चे रिटर्निगं अधिकारी नरेंद्र कुमार साह के पास जमा किए। भारतीय जनता पार्टी के 9 नंबर नगांव संसदीय सीट के उम्मीदवार सुरेश बोरा के साथ राज्य के मुख्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा, नगांव सदर विधायक रुपक शर्मा की मौजुदगी मे नामांकन पत्र दाखिल किया जबकी कांग्रेस के उम्मीदवार व वर्तमान संसद प्रद्युत बरदोलई ने अपने गद्दावर नेता रकिबुल हुसैन, प्रदीप कुमार अग्रवाल व अन्य की उपस्थिती मे अपना नामांकन पत्र दाखिल किए। इससे पहले दोनो प्रत्याशियो ने अपना दम खम दिखाते हुए शहर मे एक रैली के माध्यम से पर्चे दाखिल करने रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। भाजपा की एक रैली शहर के दर्शन फिल्ड मे नामांकन पत्र दाखिल से पूर्व हुई जिसमे मुख्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री केशव मंहत, मंत्री पियूष हजारिका , विधायक रूपक शर्मा व अन्य नेता गण मौजूद थे। रैली मे काफी संख्या मे समर्थक मौजूद थे । मुख्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने भाजपा के पक्ष मे मतदान करने का आह्वान करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये जनकल्याणकारी योजनाओ का उल्लेख किया और सारगर्भित भाषण प्रदान किया। इधर कांग्रेस के उम्मीदवार के साथ भी काफी संख्या मे समर्थक मौजूद थे। राजीव भवन से रैली कर नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार ने अपनी जीत सुनिश्चित बताई। उनके साथ काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा ,विरोधी दलपति देवव्रत सइकिया ,रकिबुल हुसैन ,पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन सिंह घटवार के अलावा राइजोर दल के नेता व विधायक अखिल गोगोई सहित अन्य नेतागण भी मौजूद थे । रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय मे जाते वक्त कुछ नेताओ के साथ प्रवेश पाने हेतू कहा सुनी हो गई । जिससे माहौल कुछ गर्मा गया । शेष मे सब सामान्य हो गया और कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उल्लेखनीय है कि 9 नंबर नगांव संसदीय सीट पर कुल सात पर्चे दाखिल हुए है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें