राज्यपाल द्वारा मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संकलित आपणि परंपरा पुस्तक का विमोचन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

राज्यपाल द्वारा मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संकलित आपणि परंपरा पुस्तक का विमोचन

  


गुवाहाटी। मारवाड़ी समाज की प्रतिनिधि संस्था एवं सामाजिक जागृति के लिए तत्पर मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा अपनी बहु प्रतीक्षित पुस्तक आपणि परंपरा का विमोचन आज राजभवन में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के कर कमलो से सम्मेलन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। 


शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने बताया कि विभिन्न त्योहारों में राजस्थानी संस्कृति एवं रीति रिवाज के विलुप्त होने की स्थिति को देखते हुए सम्मेलन ने संस्कारों एवं रीति-रिवाज को पुनः जागृत करने के उद्देश्य से इस कार्य को संपादित किया है।शाखा सचिव अशोक सेठिया ने जानकारी दी है कि कि इस कार्य के संपादन का दायित्व अजय अग्रवाल एवं संयोजन का दायित्व उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका के मजबूत कंधों पर दिया गया और इन्होंने बखूबी इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है उल्लेखनीय है कि यह पुस्तक वर्तमान पीढ़ी के लिए अपनी संस्कृति एवं रीति रिवाज को जानने के उद्देश्य से मील का पत्थर साबित होगी।


राज्यपाल महोदय के द्वारा किताब के विमोचन के अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, मंडलीय उपाध्यक्ष एवं निवर्तमान अध्यक्ष सुशील गोयल, अध्यक्ष शंकर बिड़ला, उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका, सचिव अशोक सेठिया, सह सचिव संजीत धूत, कोषाध्यक्ष सूरज सिंघानिया, सह कोषाध्यक्ष विकास जैन, प्रचार प्रसार मंत्री नरेंद्र सोनी, संपादक अजय अग्रवाल उपस्थित थे।


संयोजक प्रदीप भुवालका ने सभी विज्ञापन दाताओं एवं इस कार्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में किए गए सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया है। इस आशय की जानकारी प्रचार प्रसार मंत्री नरेंद्र सोनी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें