गुवाहाटी। जेसीआई गुवाहाटी प्रिंसेस ने नारायण नगर स्थित बद्री दास हिंदी स्कूल के साथ मिलकर उत्कर्ष में पन्द्रह दिवसीय मेगा इवेंट कार्यक्रम किया। जिसमें सतरंगी दिन जो सात दिनों की ट्रेनिंग थी। उसमें ट्रेनिंग नवरत्न यानि नौ प्रशिक्षक से करवाया। पचरंगी-पांच दिनों का कौशल विकास प्रशिक्षण करवाया और दिशाएं-चार अलग-अलग प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें जेसीआई क्षेत्र पच्चीस के प्रशिक्षक जेसी पूजा जैन, जेसी सोनिया सारडा, जेसी मीनाक्षी दम्मानी, जेसी पूजा जैन, जेसी सुमन अग्रवाल, जेसी निशांत पहाड़िया, जेसी दीपक भजनका, जेसी संजय जैन और जेसी विकास जैन ने बच्चों को समय, एकता, जागरूकता, लक्ष्य भेदन और पांच अलग-अलग विषय पर इक्कीस तरह का प्रशिक्षण दिया। रोहित शर्मा, दिव्या अग्रवाल, सुप्रिया अग्रवाल और रश्मि अग्रवाल ने नृत्य, मोमबत्ती बनाना, मंडला और पेपर बैग बनाना सिखाया।बच्चों के बीच अलग-अलग प्रतियोगिता कराई गई। 2 अप्रैल को इस पन्द्रह दिन के कार्यक्रम का समापन मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि जेसीआई क्षेत्र पच्चीस की राष्ट्रीय प्रशिक्षक रश्मि खाटूवाला थीं। जेसीआई गुवाहाटी प्रिंसेस की अध्यक्ष जेसी मानवी अग्रवाल, एलओ की पूर्व अध्यक्ष जेसी नेहा अग्रवाल, वीपी प्रशिक्षण जेसी बिनीता अग्रवाल, वीपी सामुदायिक एवं विकास जेसी अंकिता डिडवानिया, निदेशक प्रशिक्षण जेसी रोशनी केजरीवाल, निदेशक सामुदायिक एवं विकास जेसी ज्योति भीमसरिया करिश्मा अग्रवाल, पिंकी बेरीवाल,करिश्मा अग्रवाल (लोखरा) और एलओ के सभी सदस्यों के सहयोग से यह कार्यक्रम पूर्ण हुआ। एल पी स्कूल के प्रधानाध्यापक संजीव सिंह व एम ई स्कूल के प्रधानाध्यापक दिव्यांशु कुमार ने धन्यवाद दिया।
!->
जेसीआई प्रिंसेस ने बद्री दास स्कूल में उत्कर्ष मेगा इवेंट किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें