बिजनेस चलाने के लिए बिना गारंटी लोन : ऐसे करें अप्लाई, खाते में आएगा पूरा पैसा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

बिजनेस चलाने के लिए बिना गारंटी लोन : ऐसे करें अप्लाई, खाते में आएगा पूरा पैसा

 

अगर आपके पास कोई बिजनेस आइडिया हैं। लेकिन आपके पास इसे शुरू करने के लिए फंड नहीं है, तो सरकार आपको इसके लिए मदद कर सकती है। इससे आप अपने आइडिया पर सरकार से मदद ले सकते है। दरअसल, भारत सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते है। इस योजना में आपको 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि लोन के लिए गांरटी नहीं देनी पड़ती है।


भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को शुरू हुई थी। इस योजना उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को बैंकों को आसान किस्तों के साथ लोन मुहैया करवाना है। अगर आप बेरोजगार है और आप अपना स्टार्टअप खोलना चाहते है, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। इस योजना में आपको जरुरत के मुताबिक, 50 हजार रुपए से 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता हैं।


अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो हम आपको बताएंगे की किस तरह से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।


पीएम मुद्रा योजना में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट mudra.org.in पर जाना होगा।

इसके होम पेज पर आपको शिशु, तरुण और किशोर के ऑप्शन दिखेंगे।

यहां अपने लोन की जरुरत के मुताबिक ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहां आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक मिल जाएगी। इसे डाउनलोड कर सकते है।

आवेदन फॉर्म डाउनलोड होने के बाद इसका प्रिंट आउट निकालना है।

इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ध्यान से पढ़कर भर लेना है।

फॉर्म में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करना होगा।

फिर इस फॉर्म को नजदीकी बैंक में जाकर जमा करना होगा।


इसके बाद बैंक आपके आवेदन को स्वीकार करेगा और आपके खाते में लोन की राशि आ जाएगी।


तीन प्रकार से मिलता है लोन

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आपको तीन प्रकार के लोन मिल सकते हैं।


शिशु लोन- अगर आप इसमें 50,000 रुपए तक का लोन मिल सकता हैं।

किशोर लोन- इसमें आपको 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन मिल सकता हैं।

तरुण लोन- अगर आप इसमें अप्लाई कर सकते है, तो आपको 5 लाख से 10 लाख तक लोन मिलता है।

आप इस योजना के माध्यम से अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। इसमें लोन के रूप में मिलने वाली रकम सीधे लाभार्थी के खाते में जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें