गुवाहाटी। नोखा नागरिक परिषद गुवाहाटी की महिला शक्ति द्वारा गणगौर के उपलक्ष्य में गवरजा का बंदोरा माहेश्वरी भवन मे आयोजित किया गया। इस मे परिषद की महिला शक्ति जिसमे रेखा दम्माणी, मनीषा पींचा, विनीता डागा, प्रीति बैद एवं बबिता बोथरा ने सक्रिय सहयोग दिया।इस बंदोरा में नोखा की प्रवासी बेटी एवम बहुए सभी आमंत्रित थे। गवरजा माता के गीतों पर व मारवाड़ी गीत "घुड़लो घूमेला" पर महिला शक्ति ने नृत्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अंत में नोखा नागरिक परिषद के अध्यक्ष कमल बैद, मंत्री उमा शंकर गट्टाणी, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल पींचा सहित पूरी कार्यकांरीणी ने महिला शक्ति का आभार व्यक्त किया। परिषद के महावीर चांडक ने बताया पहली बार नोखा प्रवासी बेटियों और बहू का स्नेह मिलन का कार्यक़म इस गणगौर बंदोरे में सार्थक हुवा।इस से नोखा की बेटियों ने भी बड़ा उत्साह दिखाया, कार्यकम स्वरूचि भोज के साथ समापन हुआ।
!->
नोखा नागरिक परिषद महिला शक्ति ने गणगौर का बंदोरा कार्यक्रम आयोजित किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें