अग्रवाल युवा परिषद की महिलाओं ने सिंजारा कार्यक्रम आयोजित किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अग्रवाल युवा परिषद की महिलाओं ने सिंजारा कार्यक्रम आयोजित किया

 

गुवाहाटी. अग्रवाल युवा परिषद की महिला सदस्योंओ ने कुमारपारा मे सिंजरा का वार्षिक उत्सव मनाया। इस पारंपरिक कार्यक्रम में रंगों और उत्सव की खुशियों का तालमेल था।  गणगौर पर्व से कुछ पूर्व दिवस संध्या में महिलाओं व युवतियों ने सिंजारा पर्व मनाया। इस दौरान महिलाओं व युवतियों ने अपने हाथों में मेंहदी रचाई और इसरजी गोरा व गणगौर को महिलाओं ने व्यंजन भोग लगाकर मंगल गीत गाए। कार्यक्रम के महिला प्रायोजकों साक्षी पोद्दार एवम रेणु शर्मा को सम्मनित करते हुए पूनम लाडसारिया ने उनका स्वागत किया।

संयोंजिका अनिमा गोयल, प्रीति अग्रवाल, बबिता अग्रवाल ने सबका आवभगत करते हुए स्नेह दर्शाया। पारंपरिक लहंगा चोली परिधानों के चमकीले रंगों से सुसज्जित, युवा महिलाओं के एक समूह ने नृत्य नाटिका रची जिसमे उन्होंने इशरजी और गोरा की एवम घुडला खान की कथा को व्यक्त किया। फिर कई प्रकार के खेल ठिठोली खेले गए और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात नाच गाने और घूमर के साथ गौर बनोरा निकाला। राजस्थानी लोकगीतों की लड़ियाँ हवा में तैर गईं। इसमें ऑनलाइन प्रतियोगिता का भी प्रारंभ हुआ जिसके अंतिम पंजीकरण के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी।

उत्सव का मंच 'गणगौर बिंदोरा' के वार्षिक उत्सव की शुरुआत के लिए तैयार किया गया था। महिलाएं एक-दूसरे को उपहार देकर बधाई देने में विलीन हो गई।

सब महिलाओं ने पूर्ण आहार का भरपूर आनंद उठाते हुए अयुप के इस आयोजन की हार्दिक सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें