मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ शाखा की सातवीं अमृतधारा का परम आराधिका मंजू बाईसा ने किया लोकार्पण - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ शाखा की सातवीं अमृतधारा का परम आराधिका मंजू बाईसा ने किया लोकार्पण

 



डिब्रूगढ से ज्योति खाखोलिया

डिब्रूगढ़। मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ शाखा की सातवीं अमृतधारा का लोकार्पण, बुधवार 29 मई को बाबोसा भगवान की परम आराधिका मंजू बाईसा के करकमलों द्वारा शहर के पलटन बाजार स्थित मां दुर्गा बालाजी बाबोसा मंदिर के प्रांगण में किया गया।यह अमृतधारा संजय मोदी द्वारा उनके माता पिता स्व.चंडी प्रसाद मोदी एवं स्वर्गीय दुर्गा देवी मोदी की स्मृति में लगवाई गई है। कार्यक्रम में बाबोसा भक्त मंडल के सदस्यों के साथ-साथ मारवाड़ी युवा मंच परिवार के भी काफी सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत मे मंजू बाईसा एवं प्रकाश भाई जी का सम्मान किया गया। इसके पश्चात बाईसा के द्वारा पूजन आरती के पश्चात अमृत धारा का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम में अमृतधारा (प्याऊ)के दानदाता संजय मोदी एवं उनकी धर्मपत्नी सपना मोदी का सम्मान दुपट्टा पहनाकर एवं एक स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित पल्टन बाजार दुर्गा पूजा समिति के सचिव नीरज शाह का भी सम्मान दुपट्टे से किया गया।कार्यक्रम के अंत में सबको प्रसाद वितरित किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया।इस अमृतधारा प्रकल्प के संयोजक मंच के सदस्य तनुज टीबड़ीवाल तथा रमेश चंद्र शर्मा थे,साथ ही इस अमृतधारा का निर्माण कार्य मंच के सदस्य युवा गौरव मोदी की देखरेख में कुशलता से संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ शाखा के अध्यक्ष युवा मनीष देवड़ा,सचिव युवा मुकेश अग्रवाल सहित मंच के अनेक सदस्य तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे। मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ शाखा द्वारा अमृतधारा हेतु स्थान प्रदान करने के लिए पल्टन बाजार दुर्गा पूजा समिति के प्रति आभार वयक्त किया गया। इस बात की जानकारी शाखा सचिव,मुकेश अग्रवाल द्वारा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें