गुवाहाटी। अखिल असम छात्र संस्था (आसू) ने विद्युत विभाग एपीडीसीएल के पलटन बाजार स्थित बिजुली भवन के सामने धरना प्रदर्शन दिया। सरकारी विद्युत नीति के विरोध में पूरे राज्य में आसू द्वारा प्रतिवाद कार्यक्रम किया गया है। पुलिस ने पहले प्रदर्शन को रोकने की चेष्टा की लेकिन आसू कार्यकर्ताओं के हाथों में प्ले कार्ड और शांतिपूर्ण धरने को देखते हुए पुलिस ने ज्यादती नहीं की। आसू कार्यकर्ताओ ने नारे लगाकर एपीडीसीएल के अधिकारियों को बाहर आकर बात करने की मांग कर रहे थे। आसू नेताओं ने बताया कि पूरे राज्य में बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से नही चल रही है। विद्युत शुल्क में वृद्धि के पश्चात भी किसी को भी नियमित रूप से बिजली नहीं मिल रही है। अतः आसू की मांग है कि बिजली आपूर्ति नियमित हो और बिजली के बढ़े हुए दरों में कटौती हो। आसु नेताओं ने आरोप लगाया कि असम सरकार के विद्युत मंत्री नंदिता गोरलोस अपने विभाग के कार्य को संभालने में असफल रही है। विभाग की समस्याओं पर ध्यान न देकर गाना गणतांत्रिक रूप से चलाए जा रहे आंदोलन को बाधा पहुंचाने का काम विद्युत मंत्री कर रही है। आज के धरने प्रदर्शन में उदलगुड़ी में असम सरकार की बिजली मंत्री नंदिता गारलोस का पुतला जलाया गया।
!->
आसु ने विद्युत विभाग के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें