गुवाहाटी। श्री श्री मां बगला सेवा समिति के सौजन्य से लगातार 23 वर्ष तक अम्बुवासी महायोग के अवसर पर लगने वाले भंडारे में भारतीय संस्कृति के अनुसार श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया। भूतनाथ स्थित ए आर सी टावर के सार व्हील्स के प्रांगण में आयोजित इस भंडारे में रोज चार समय तक सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, अपराह्न का नाश्ता और रात्रि के भोजन में 15 से 20 हजार श्रद्धालु लाभ उठाते हैं। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल ने बताया कि इस भंडारे में प्रवेश करने वालों का सबसे पहले हाथ धुलाये जाते है एवं जमीन पर बिछाए हुए आसन पर पालथी मार कर बिठाया जाता है। एवं सामने लगे काठ के तख्ते पर थाली मे उन्हें भोजन परोसा जाता है। भोजन बनाने में भी शुद्धता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता है। हर रोज भंडारे की शुरुआत सुबह माता की आरती से किया जाता है। भंडारे का समापन 26 जून को कुमारी पूजन व आरती के साथ होगा। इस आयोजन में उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र गर्ग, दिलीप सराफ, सचिव रमेश शर्मा, सह सचिव विनोद जालान, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल' प्रचार सचिव पवन शर्मा, मीडिया सलाहकार योगेश मिश्रा के अलावा पूर्व अध्यक्ष आनंद रासिवासिया, परमानंद गोयल, अशोक सुखानी, व्यवस्थापक मनीष पारीक, सैनी गंगवाल का विशेष सहयोग रहा। राजन मुरारका, विनीत मोर, दीनदयाल गोयल, मुकेश जालान का भी सक्रिय सहयोग रहा।
!->
श्री श्री मां बगला सेवा समिति के भंडारे में भारतीय पद्धति से भोजन कराया गया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें