अयुप का मेधावी छात्र सम्मान व नए सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अयुप का मेधावी छात्र सम्मान व नए सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

 


अग्रवाल युवा परिषद ने लोहिया लायंस ऑडिटोरियम गुवाहाटी में अपनी वार्षिक प्रमुख परियोजना मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसके साथ इसी में अयुप में जुड़ रहे ४५ नए सदस्यों का शपथ ग्रहण भी कराया गया। विनीता चौधरी और निकिता अग्रवाल ने सभा में सबका स्वागत किया। अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल'ने समाज के विशिष्ठ सदस्य दामोदर प्रसाद बजाज, विजय अग्रवाल और प्रेरक वक्ता संजय केडिया का समारोह में अभिनंदन किया। इसके साथ उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल, सचिव स्नेहा जालान अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रतीक जालान, संयोजक कुनाल जाजोदिया एवम अनिमा गोयल, शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुजीत बखरेडिया और सदस्यता विकास समिति के अध्यक्ष रंजन अग्रवाल और अयुप के अन्य सभी वरिष्ठ सदस्य एवम समाज विशिष्ठ के साथ दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम प्रारम्भ किया। समारोह में अयूप के सभी पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ सदस्य उपस्थित हुए। इस समारोह में आयुप ने ११० छात्रों को विभिन्न श्रेणी में जैसे एकेडमिक, प्रोफेशनल्स, स्पोर्ट्स, स्किल्स आदि में सम्मान किया। 


अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने सबका बहुत धन्यवाद दिया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बिनोद भगत, श्रुति अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, दीप्ति गर्ग, नेहा जाजोदिया, कियत्ता अग्रवाल और पूनम सिंघला की प्रशंसा की। अध्यक्ष ने लोहिया लायंस ऑडिटोरियम के पारस का भी धन्यवाद दिया। अंत में सहसचिव आयुष गुप्ता ने सभी का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें