लायंस क्लब कोकराझार ग्रेटर द्वारा स्थाई शुद्ध पेयजल की सेवा प्रारंभ की गई - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लायंस क्लब कोकराझार ग्रेटर द्वारा स्थाई शुद्ध पेयजल की सेवा प्रारंभ की गई

 


कोकराझार। लायंस क्लब ऑफ कोकराझार द्वारा शहर के बीचो-बीच असम ऑयल पेट्रोल पंप के पास स्थाई शुद्ध पेयजल की सेवा प्रारंभ की गई ।जिसका उद्घाटन बीटीसी के ई एम विल्सन हसदा के कर कमलों से किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कोकराझार म्युनिसिपालिटी बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा ब्रह्मा भी उपस्थित थी।


कोकराझार शहर के जाने-माने बिजनेसमैन दीनदयाल अग्रवाल एवं विनय अग्रवाल ने इस पेयजल सेवा को जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए लाइंस क्लब को यह प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आए हुए अतिथियों का स्वागत आरोनाई पहनाकर किया गया l लायंस क्लब के अध्यक्ष राजू बर्मन ने अपना स्वागत संबोधन सभी के समक्ष रखा तथा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात म्युनिसिपालिटी बोर्ड की चेयरमैन श्रीमती प्रतिभा ब्रह्म ने अपने संबोधन में लायंस क्लब के इस कार्य को सरहाना की तथा उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ने कोकराझार क्षेत्र में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों से अनेकों अनेकों सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। और इससे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को काफी फायदा मिला है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार से लायंस क्लब को और भी कार्य करने में सहायता प्रदान करेंगे। अंत में मुख्य अतिथि श्री हसदा ने अपना संबोधन सभी के समक्ष रखा और उन्होंने अपने संबोधन में लायंस क्लब की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने यह आशा जताई कि आने वाले समय में बीटीसी सरकार एवं लायंस क्लब मिलकर कोकराझार के जरूरतमंद लोगों के लिए नए-नए आयाम स्थापित करेंगे सरकार द्वारा हर संभव सहायता लायंस क्लब को प्रदान करेंगे उन्होंने कहा कि इस पेयजल सेवा से छोटे-छोटे ग्रामीण अंचलों से आए हुए लोगों को शुद्ध पानी की व्यवस्था यहां मिलेगी क्योंकि यह शहर के बीचो-बीच स्थित है और जिन लोगों के पास पैसा नहीं होता है मिनरल वाटर खरीदने के लिए वह इस सेवा का लाभ ले पाएंगे इस कार्यक्रम में समाज के गण मान्य व्यक्ति उपस्थित। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष एवं मंत्री तथा लायंस क्लब के उपाध्यक्ष डॉ जुनिकर अली समेत काफी सदस्य उपस्थित थेl कार्यक्रम का संचालन लायंस क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका नाहटा ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन लायंस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष मोहित नाहटा ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें