निखिल कुमार मुंदड़ा
होजाई। खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ असम सरकार के खेल और युवा कल्याण विभाग तत्वावधान में होजाई जिले में जुलाई के पहले सप्ताह में एक अंतर-विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। ये प्रतियोगिताएं तीन श्रेणियों में आयोजित की जाएंगी, जैसे कि 15 वर्ष से कम आयु के लड़कों के लिए पिलिक चौधरी मेमोरियल अंतर-जिला स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता, 17 वर्ष से कम आयु के लड़कों के लिए देवकोन मेमोरियल अंतर-जिला स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता और 17 वर्ष से कम आयु के लड़कियों के लिए नृपेंद्र नारायण सिंहा मेमोरियल अंतर-जिला स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता।
जनसंयोग, होजाई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिला खेल अधिकारी दीपराज सोनोवाल ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में केवल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) के तहत स्कूली छात्र ही भाग ले सकते हैं। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को अपने-अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के माध्यम से 29 जून तक होजाई जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में अपना नाम दर्ज कराना होगा।
इन प्रतियोगिताओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए 9101167454 और 9706799932 पर संपर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें