जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं
आशीर्वाद दाता:
माता पिता
सारदा लालचंद अग्रवाल
पत्नी एवं बेटियां
प्रीति ( सिंघल)हीया लव्या अग्रवाल
ससुराल पक्ष
मदन सुमित्रा स्नेहा सिंघल
जन्म दिन में गरीबों की झोंपड़ी में दीप जलायें
जन्म दिन गरीब अमीर छोटे बङे सभी का हर साल आता है अधिकांश लोगों को तो याद भी नहीं रहता ना ही मनाते । लेकिन जो मनाने के नाम पर पानी की तरह पैसे बहाते हैं पश्चिमी संस्कृति के अनुरूप केक काटते हैं वो भारतीय संस्कृति के विरुद्ध है।
जन्म दिन पर पूरे परिवार के साथ मंदिर में घी का दीपक जलाकर प्रसाद वितरित करें। भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित करें।
जन्म दिन में जो भी राशि खर्च करनी हो उसमें अधिक नहीं तो आधी अथवा चौथाई गरीब लोगों के घरों में जाकर उन्हें मिष्ठान वस्तुओं के साथ अभी भयंकर गर्मी, है एक पंखा कुलर दान करें। इतना भी ना करना चाहें तो ठंडेपेय वितरित करने से आनंद के साथ आशीर्वाद मिलेगा। लोगों को प्रेरणा मिलेगी।
धन आपका है तो खर्च करने का तथा विकल्प खोजने का अधिकार भी आपका है लेकिन एक लेखक समाजसेवी चाहता है कि कुछ उन लोगो के लिए करें जो शत प्रतिशत जरूरत मंद है
जन्म दिन की हर भारतीय को हार्दिक शुभकामनाएं।
मदन सुमित्रा सिंघल
पत्रकार एवं साहित्यकार
शिलचर असम
मो 9435073653
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें