मायुमं गुवाहाटी व तिनसुकिया शाखा का ‘भाषा गुमगी चालों ढूंढ़ा’ कार्यक्रम संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मायुमं गुवाहाटी व तिनसुकिया शाखा का ‘भाषा गुमगी चालों ढूंढ़ा’ कार्यक्रम संपन्न

 


गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच की जननी गुवाहाटी शाखा एवं मंच की द्वितीय शाखा तिनसुकिया द्वारा मायड़ भाषा को बढ़ावा देने एवं इसके प्रसार के उद्देश्य से ‘भाषा गुमगी चालों ढूंढ़ा’ कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम छत्रीबाड़ी स्थित लायंस आई हास्पिटल ऑडोटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुवाहाटी शाखा के उपाध्यक्ष रमेश कुमार दम्मानी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच की पूर्व अध्यक्ष संतोष शर्मा एवं सम्मानित अतिथि के रूप में प्रांतीय मायड़ भाषा संयोजिका पिंकी बेंगानी उपस्थित थीं। वहीं मारवाड़ी युवा मंच के मशाल पुरुष कहे जाने वाले रामजीवन सुरेखा ने तिनसुकिया से पधार कर सभी को अपने मार्गदर्शन से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को उम्र के हिसाब से 3 वर्गों में विभाजित किया गया, जिसमें 6 से 9 वर्ष, 10 से 12 एवं 13 से 16 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया। तीन भागों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम भाग में 127 वीडियो आए, जिसमें से 60 बच्चों को अगले भाग में चयनित किया गया। अंतिम और फाइनल मुकाबले में 22 बच्चों का चयन हुआ और उन्हें एक टॉपिक ‘राजस्थान’ दिया गया। प्रतियोगिता के पांच निर्णायक दल में गुवाहाटी से रमेश चांडक, दिनेश पारीक, महेंद्र गौड़, देरगाँव से श्रीमती शीतल सोमानी एवं कोकराझार से प्रियंका नहाटा शामिल थीं। शाखा द्वारा फेसबुक के माध्यम से भी एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सबसे अधिक लाइक, शेयर और कॉमेंट्स के आधार पर बच्चों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले बच्चों में यश गर्ग (481 लाइक, 304 कॉमेंट्स), चैतन्य पोद्दार (352 लाइक, 169 कॉमेंट्स), दर्शत जैन (399 लाइक, 91 कॉमेंट्स) एवं हर्षिता बैद (328 लाइक, 46 कॉमेंट्स) शामिल हैं। वहीं 13 से 16 ग्रुप में पुरस्कार पाने वालों में प्रथम झलक दम्मानी, द्वितीय मुदिता राठी एवं तृतीय भविक संचेती शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर 6 से 9 ग्रुप में पुरस्कार पाने वालों में प्रथम स्थान पर गिरिश अग्रवाल (333 अंक), द्वितीय अदिती तोशनीवाल (315 अंक) एवं तीसरे स्थान पर दॢशत जैन (309) रहे। 10-से 12 ग्रुप के विजेताओ में प्रथम हॢषता बैद, द्वितीय चैतन्य पोद्दार एवं तृतीय आरोही खेमका रहे। गुवाहाटी शाखा की ओर से लखन वर्मा, अंकित कुंडलिया और विवेक दाधीच एवं तिनसुकिया शाखा की ओर से सुमित शर्मा एवं निखिल पोद्दार संयोजक थे। कार्यक्रम में तिनसुकिया शाखा से पांच सदस्यों का दल भी उपस्थित रहा। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य आज के आधुनिक युग में लुप्त होती मायड़ भाषा को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में गुवाहाटी शिरोज शाखा द्वारा एक शानदार नाटक की भी प्रस्तुति की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें