टोकबाड़ी में सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया मेयर ने - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

टोकबाड़ी में सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया मेयर ने

  


 

गुवाहाटी। टोकबाड़ी के हरेन कलिता पथ के सार्वजनिक पूजा मंडप के ऊपर नगर निगम द्वारा 15वीं वित्तीय आयोग की पूंजी से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन मेयर मृगेन सरनिया ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया। इस अवसर पर 16 नंबर वार्ड के पार्षद प्रमोद स्वामी और 18 नंबर वार्ड के पार्षद शंकर चक्रवर्ती के अलावा नगर निगम की डिवीजन चार की कार्यकारी अभियंता वंदना ओझा उपस्थित थी।प्रमोद स्वामी ने इस अवसर पर कहा कि आज के दिन हमारे मेयर का जन्मदिन है और आज उन्हीं के हाथों से इस सामुदायिक भवन का शुभारंभ होने जा रहा है। मेयर ने इस अंचल के लोगों की काफी समय से चली आ रही मांगों को मानते हुए आज इसे पूरी कर इस सामुदायिक भवन का शुभारंभ कर दिया है। इसके नीचे बने शौचालय को भी नव निर्मित करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर मृगेन सरनिया ने कहा कि गत कई महीनो से नगर के किसी भी वार्ड में सामुदायिक भवन, श्मशान या सार्वजनिक शौचालय को पुनः निर्माण कर उसका नवीनीकरण किया जा रहा है। गत एक फरवरी से पैंतीस समितियां गठन की गई। जिसके अंतर्गत सत्ताईस शौचालय और उन्नीस शमशान का पुनर्निर्माण किया गया। दूसरे चरण में सात सामुदायिक भवन, ग्यारह शौचालय चार श्मशान का पुनर्निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। सामुदायिक भवनों के निर्माण से स्थानीय लोगों के छोटे-छोटे पारिवारिक समारोह के आयोजन करने में काफी सुविधा मिल जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने उपस्थित होकर गुवाहाटी नगर निगम के इस कार्य की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें