सम्मेलन की कामरूप शाखा ने आर जी बरुवा कॉलेज में तीन ड्रिंकिंग वॉटर प्यूरिफाई मशीन लगाई - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

सम्मेलन की कामरूप शाखा ने आर जी बरुवा कॉलेज में तीन ड्रिंकिंग वॉटर प्यूरिफाई मशीन लगाई


गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा ने अपने जल सेवा प्रकल्प के अंतर्गत स्थानीय आर जी बरुआ कॉलेज फटाशील में तीन ड्रिंकिंग वॉटर प्यूरीफायर लगाए। यह वॉटर प्यूरीफायर कामरूप शाखा के सदस्य विनोद कुमार चौधरी, संजय अग्रवाल एवं सुशीला अग्रवाल द्वारा प्रायोजित किए गए। सर्वप्रथम कॉलेज के हाॅल में कॉलेज के प्रिंसिपल प्रानजीत नाथ, वाइस प्रिंसिपल दीपक मेधी और पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कैलाश काबरा, महामंत्री विनोद लोहिया, मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल एवं कामरूप शाखा के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता को मनचासीन कराया गया।कॉलेज के प्रिंसिपल ने अपने संबोधन में ने इस प्रकल्प की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि मारवाड़ी समुदाय समाज के लिए हमेशा आगे रहता है।पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कैलाश काबरा, महामंत्री विनोद लोहिया एवं कामरूप शाखा के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने प्रिंसिपल को आश्वासन दिया की कॉलेज में किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत हो तो हम इसके लिए हमेशा तैयार हैं। कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल ने भी अपने वक्तव्य मे इस कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की और जल दान के महत्व को समझाया। इस कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष संपत्त मिश्रा, कामरूप शाखा के मंत्री संजय खेतान, कोषाध्यक्ष उमाशंकर गट्टानी, सुरेश अग्रवाल, श्रीकांत बंका, संजय निमोदिया, रतन अग्रवाल, उमेश महेश्वरी एवं सहयोग कर्ताओं के पारिवारिक सदस्यों के अलावा कॉलेज के अध्यापक एवं कॉलेज के स्टाफ के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें