गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ने अपने आंचल प्रकल्प के अंतर्गत फैंसी बाजार कमार पट्टी फूल गली में डोरा रूफ प्राइवेट लिमिटेड के आर्थिक सहयोग से निर्मित सुलभ शौचालय का लोकार्पण गुवाहाटी के मेयर मृगेन शरणीया और नव निर्वाचित लायंस जिलापाल सीमा गोयनका के कर कमलो से फीता काटकर किया। इस अवसर पर लायंस गुवाहाटी अध्यक्ष अजय पोद्दार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आंचल प्रकल्प के अंतर्गत इस शौचालय के लोकार्पण के बाद कल जू नारंगी फ्लाईओवर के नीचे भी सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा नगर के प्राय सभी फ्लाईओवर के नीचे पहले से ही कई सुलभ शौचालय लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह प्रकल्प लायंस गुवाहाटी का सिग्नेचर प्रोजेक्ट है। मेयर ने कहा कि लायंस क्लब ने नगर निगम के सहयोग से कई शौचालयो का निर्माण कर उनका स्वछता पूर्वक संचालन कर रही है। लायंस क्लब की इसी विश्वसनीयता के चलते नगर के सभी शौचालय लायंस क्लब की निगरानी में ही संचालित हो रहे हैं। आज स्वच्छता के लिए शौचालय की आवश्यकता है। हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही इस दिशा में सोचते हुए कई तरह के प्रकल्पों की घोषणा की। जिसमें सुलभ शौचालय भी शामिल है। कल नलबाड़ी में आयोजित हुई राज्य सरकार की कैबिनेट मीटिंग में ओर अधिक शौचालय के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई।जिसमें नाम घर के आसपास तथा प्रत्येक गांव के दो वार्डो में एवं विद्यालयों में भी सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाएगा। लायंस जिलापाल सीमा गोयनका ने कहा कि जिलापाल की शपथ लेकर गुवाहाटी की धरती पर पांव रखते ही लायंस क्लब गुवाहाटी का सिग्नेचर प्रोजेक्ट के लोकार्पण का सुअवसर मुझे मिला। यह मेरे लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर आंचल प्रोजेक्ट के आनंद अय्यर ने आंचल प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पाल डीपी बजाज, एमपी अग्रवाल, बीएस राठौर, जिला सचिव दिलीप सराफ के अलावा कई सदस्य उपस्थित थे।
!->
लायंस क्लब गुवाहाटी ने कमार पट्टी में सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें