सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन



गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा ने समाज के बच्चों को खेल कूद में प्रोत्साहन देने के लिए नेहरू इनडोर स्टेडियम में प्रांतीय स्तर पर दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी व उद्योगपति बसंत मित्तल ने ट्रॉफियों का विमोचन करके किया। शाखा अध्यक्ष शंकर बिडला ने स्वागत भाषण देते हुए कहां कि यह प्रतियोगिता स्वर्गीय दीनदयाल सिंघानिया की स्मृति में की गई है। एवं इसमें समाज के प्रतिभावान बच्चों को खेल कूद में अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। खेलकूद के संयोजक प्रवीण डागा ने बताया कि इस वर्ष सात इंडोर गेम्स की प्रतियोगिता होगी। जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, आर्म रैसलिंग, लूडो, डार्ट और शतरंज शामिल है। तीन वर्षों से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता शाखा स्थल पर दो बार आयोजित हो चुकी है मगर अब की बार तीसरे चरण में इसको प्रांत की विभिन्न शाखों के अनुरोध पर प्रांतीय स्तर तक ले जाया गया है। जिसके खारुपेटीया,जोरहाट जैसी जगहों से भी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए हैं। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि बसंत मित्तल ने सम्मेलन की सभी सदस्यों को शुभकामना देते हुए समाज के बच्चो के हित में किये जा रहे हैं इस कार्यक्रम की सराहना की। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को दी जाने वाली ट्रॉफियों का विमोचन भी किया। इस अवसर पर उनके साथ निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल, प्रांतीय महामंत्री विनोद लोहिया,प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) रमेश चांडक, प्रांतीय मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल, सहायक मंत्री मक्खन अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष शंकर बिडला, शाखा सचिव अशोक सेठिया और कार्यक्रम संयोजक प्रवीण डागा उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र में मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सचिव संजय खेतान, संस्थापक अध्यक्ष संपत मिश्र, सम्मेलन गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के सचिव अरविंद सराफ,सम्मेलन गुवाहाटी महिला शाखा की सलाहकार मंजू पाटनी, रश्मि जैन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें